Sunil gavaskar goes from stupid to superb after rishabh pant scored century against england ind vs eng 1st test leeds

Spread the love

Sunil Gavaskar Praises Rishabh Pant’s Innings Against England: पूर्व भारतीय लिजेंडरी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत की ऑस्ट्रेलिया में काफी आलोचना की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए थे. जिसके बाद गावस्कर ने आलोचना करते हुए कहा था, स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड. अब इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने शानदार शतक जड़ा है, जिसके बाद गावस्कर आलोचक से अब पंत के फैन बन गए हैं. उन्होंने पंत की जमकर तारीफ की है. 

स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड से सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब तक का सफर

गावस्कर ने पंत की ऑस्ट्रेलिया में काफी आलोचना की थी. जब पंत पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए थे, तब गावस्कर ने कहा था, “स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड, वहीं दो फील्डर हैं, फिर भी आप उस शॉट के लिए जाते हैं. आपने पिछला शॉट मिस किया है, और देखिए आप कहां कैच आउट हुए हैं. आपको डीप थर्ड मैन पर कैच किया गया है. यह विकेट फेंक देने जैसा है. आपको स्थिति को समझना होगा.”

हालांकि अब इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद गावस्कर ने उनकी तारीफ की. गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, “सुपर्ब, सुपर्ब, सुपर्ब, युवा खिलाड़ी द्वारा शानदार बल्लेबाजी.”

पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली. पंत ने इस पारी के दौरान 12 चौके और 6 छक्के लगाए. पंत का ये टेस्ट करियर में सातवां शतक है. पंत अब भारतीय विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक लगाए हैं. शतक के साथ-साथ पंत ने धोनी के टेस्ट में छक्कों का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 78 छक्के लगाए हैं. वहीं पंत ने अब तक टेस्ट में 79 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें-  IND VS ENG: 148 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने रचा नया कीर्तिमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *