Suniel Shetty says Raghavan from Main Hoon Na never felt like a negative role | ‘जो देशभक्त है, वो विलेन नहीं हो सकता’: ‘मैं हूं ना’ में अपने किरदार पर बोले सुनील शेट्टी- कहानी सुनते ही हां कर दिया था

Spread the love

56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गम में डुबो दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने हमले की तुलना अब फिल्म मैं हूं ना में सुनील शेट्टी के किरदार ‘राघवन’ से कर दी। उनका कहना है कि इस हमले के सामने तो फिल्म में उनका रोल कोई खलनायक का नहीं था

दरअसल, सुनील शेट्टी ने अपने अपकमिंग फिल्म केसरी वीर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘जो देशभक्त है, वो विलेन तो हो ही नहीं सकता। फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक राघवन एक विलेन के रोल में था। लेकिन जब मैंने कहानी सुनी, तो मैंने दो मिनट के अंदर ही हां कह दिया। मुझे आज भी याद है, फराह खान ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं वाकई यह रोल करना चाहता हूं, क्योंकि यह एक नेगेटिव किरदार है।’

फिल्म मैं हूं ना में सुनील शेट्टी।

इससे पहले कई स्टार्स ने इस रोल को करने मना कर दिया। इसमें नाना पाटेकर और कमल हासन का भी नाम शामिल था। लेकिन मेरी मानों तो यह रोल नेगेटिव कैसे हो सकता है? हमारा दुश्मन तो वही रहेगा। अब फिल्म के हिसाब से मेरा बेटा सीमा पार दूसरी तरफ मारा गया था। मैंने तो बस यह चाहा था कि उसका शव वापस दिया जाए, लेकिन वे तैयार नहीं थे। तो दुश्मनी तो दोगुनी ही हो जाएगी न?’

सुनील शेट्टी आगे कहते हैं, फिल्म केसरी वीर में उनका किरदार युद्धा का है, जो देश के प्रति उनके प्यार को दिखाता है। इससे पहले भी उन्होंने बॉर्डर, कयामत: सिटी अंडर थ्रेट और मैं हूं ना फिल्मों में ऐसे रोल किए थे।

फिल्म केसरी वीर में सुनील शेट्टी।

सुनील शेट्टी ने कहा, मुझे खुशी है कि अब ऐसी फिल्में बनाई जा रही हैं, जिसमें यह दिखाया जाता है कि सनातन धर्म क्या है। हम क्या मानते हैं? हम क्या कहना चाहते थे और अब भी हम दुनिया को क्या बताना चाहते हैं? हम कौन हैं। जैसे कि मैंने हमेशा कहा है, धर्म, कर्म और सेवा ही हमारी मान्यता है और यही इस फिल्म का विषय है।

पहलगाम आतंकी हमले पर सुनील शेट्टी का बयान

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां एक ओर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने देशवासियों से अपील की है कि वे अपनी अगली छुट्टियां कश्मीर घाटी में बिताएं। उन्होंने कहा, जो लोग नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें हमें यह संदेश देना होगा कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *