Stray dog attack near Jaithari forest depot | जैतहरी वन डिपो के पास आवारा कुत्तों का हमला: नर चीतल की मौत; घायल मादा बच्चे के साथ जंगल में भागी – Anuppur News Darbaritadka

Spread the love

कुत्तों के हमले से एक चीतल की मौत हो गई।

अनूपपुर में मंगलवार दोपहर एक जैतहरी वन डिपो के पास तीन चीतल विचरण कर रहे थे। इनमें एक नर, एक मादा और एक बच्चा शामिल था।

.

इसी दौरान कई आवारा कुत्तों ने चीतलों का पीछा किया। कुत्तों ने नर चीतल पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल चीतल की कुछ देर बाद मौत हो गई। मादा चीतल अपने बच्चे के साथ जंगल की ओर भाग गई।

स्थानीय निवासी अशोक सोनी ने वन विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर परिक्षेत्र सहायक पूरन सिंह और वनरक्षक सत्येंद्र मिश्रा सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे। उन्होंने मृत चीतल को अपनी अभिरक्षा में लिया।

वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पशु चिकित्सक डॉ. सचिन समौया, नायब तहसीलदार संजय जाट, प्रशिक्षु आईएफएस अशोक साहू और वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल मौके पर पहुंचे। वनरक्षक रामनिवास और सुरक्षाकर्मियों की उपस्थिति में मृत चीतल का पंचनामा बनाया गया। पोस्टमार्टम के बाद विधिवत कफन देकर दाह संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *