IPL 2025 SRH vs GT Score Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद का रविवार को गुजरात टाइटंस से सामना होगा. आईपीएल 2025 का यह 19वां मुकाबला होगा. हैदराबाद और गुजरात की टीमें रविवार शाम राजीव गांधी स्टेडियम में भिड़ेंगी. हैदराबाद की टीम होम ग्राउंड पर होगी. उसने इस सीजन में अभी तक चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीता है. वहीं गुजरात ने तीन मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की है. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
अगर हेड टू हेड की बात करें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. गुजरात ने पिछले 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. जबकि हैदराबाद ने एक मैच जीता है. लेकिन इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. हैदराबाद के लिए होम ग्राउंड पर मोहम्मद शमी अहम साबित हो सकते हैं. वे गुजरात के बैटिंग लाइन अप पर भारी पड़ सकते हैं. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक ओपनिंग कर सकते हैं.
गुजरात के घातक तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा टीम का साथ छोड़ चुके हैं. वे निजी कारणों से घर लौट गए हैं. रबाडा के जाने के बाद टीम के बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, और प्रसिद्ध कृष्णा पर होगी. टीम के पास साई किशोर भी हैं. वे कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. जोस बटल नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं.
हैदराबाद-गुजरात मैच के लिए संभावित खिलाड़ी –
सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह/जयदेव उनादकट, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा
Leave a Reply
Cancel reply