south africa squad announced for world test championship final kagiso rabada return temba bavuma captain wtc 2025 final squad

Spread the love

South Africa Squad WTC Final 2025: 2025 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल मुकाबले के लिए अपना 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया है. यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में 11-15 जून तक खेला जाना है. हाल ही में डोपिंग के कारण एक महीने का बैन झेल चुके कैगिसो रबाडा टीम में वापसी करेंगे, वहीं टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा कर रहे होंगे.

दक्षिण अफ्रीकी पेस अटैक में लुंगी एनगिडी भी शामिल हैं, जिन्होंने चोट से वापसी की है. मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश और वियान मुल्डर तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. हेड कोच शुकरी कॉनराड का मानना है कि उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पूरी तरह तैयार लग रही है, जिसमें कोई कमी नहीं है.

2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 12 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उसने 8 जीत दर्ज करने के बाद 69.44 का पॉइंट्स प्रतिशत हासिल किया था. दक्षिण अफ्रीका टेबल टॉपर होते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने मैदान में उतर रही होगी.

WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, टोनी डि जोर्जी, डेविड बेडिंघम, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, काइल वेरेन, डेन पैटरसन, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन.

 

अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *