south africa and bangladesh players fight in sa vs ban emerging test video goes viral

Spread the love

South africa vs bangladesh players fight video: क्रिकेट में प्लेयर्स के बीच अक्सर तू-तू मैं-मैं होती है. कई बार ये बहस हाथापाई तक जा पहुंचती है. ऐसी ही घटना साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट के दौरान हुई. दो खिलाड़ियों के बीच 28 मई, 2025 को हुई ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि अंपायर को भी इसमें आना पड़ा लेकिन तब भी मामला सुलझा नहीं. गेंदबाज ने बल्लेबाज को हेलमेट से पकड़कर दो बार खींचा, इस दौरान बल्लेबाज ने उन्हें मारने के लिए बैट तक उठा दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है. इसके लिए खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है और कुछ दिन में इंग्लैंड पहुंच जाएंगे, जहां ये खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन ये लड़ाई नेशनल प्लेयर्स के बीच नहीं बल्कि बांग्लादेश में खेले जा रहे इमर्जिंग टेस्ट के दौरान हुई.

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 4 दिवसीय टेस्ट खेला जा रहा है. 27 मई से शुरू हुए इस मैच के दूसरे दिन ये लड़ाई हुई. शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट पर 242 रन बनाए थे. दूसरे दिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को खूब धोया, आठवें विकेट के लिए 45 और नौवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. 

क्यों हुई साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश प्लेयर के बीच लड़ाई?

साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर त्शेपो एनटुली ने 105वां ओवर डाला, पहली ही गेंद पर 10वें नंबर के बल्लेबाज मोंडोल ने आगे बढ़कर छक्का मारा. इस बीच गेंदबाज बल्लेबाज के पास आया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. अंपायर भी दौड़कर उनके पास गए. 

वीडियो में नजर आ रहा है कि गेंदबाज बल्लेबाज की तरफ गुस्से में आए. इसे देखकर अंपायर उनकी तरफ दौड़े. गेंदबाज ने गुस्से में बल्लेबाज को धक्का दिया फिर बल्लेबाज ने भी उन्हें पीछे धकेल दिया. गेंदबाज ने उन्हें हेलमेट की ग्रिल पकड़कर 2 बार खींचा. साउथ अफ्रीका के अन्य प्लेयर्स ने बीच-बचाव भी किया. बल्लेबाज ने भी इस दौरान अपना बैट हवा में उठा लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *