Sourav Ganguly On Virat Kohli Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन कोई तो ऐसा था, जो इस बारे में काफी पहले से जानता था. भारत की टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के ऐलान के पांच दिन बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली के संन्यास पर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
सौरव गांगुली के खुलासे ने चौंकाया
विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. इस पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चार दिन पहले से विराट के इस फैसले के बारे में जानता था’. गांगुली ने बताया कि ‘बीसीसीआई ने कोहली से अपने फैसले पर फिर एक बार विचार करने के लिए कहा था, लेकिन विराट ने अपना फैसला नहीं बदला’. विराट कोहली जिस समय टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान थे, उस वक्त सौरव गांगुली ही बीसीसीआई के अध्यक्ष थे.
विराट कोहली ने अचानक लिया संन्यास
विराट कोहली के संन्यास के ऐलान ने क्रिकेट जगत से जुड़े सभी लोगों को हैरान कर दिया था. विराट ने आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली, जिसके पहले मैच में उनके बल्ले से शतक आया था. इसके बाद पूरी सीरीज में कोहली का बल्ला खामोश रहा और भारत को BGT हार गया. इसके बाद विराट कोहली दिल्ली की तरफ से रणजी मैच खेलने भी उतरे, लेकिन उसमें भी वे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके बाद विराट ने संन्यास का फैसला कर लिया. लेकिन सौरव गांगुली के दावों क मुताबिक बीसीसीआई विराट के इस फैसले के बारे में पहले से जानती थी.
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान ICC कोड ऑफ कंडक्ट उल्लघंन मामले में एक्शन, जानिए क्या सजा मिली
Leave a Reply
Cancel reply