Sona Comstar plans to manufacture EV magnets in India TVS Bajaj And Tata will get big support

Spread the love

Sona Comstar Plans to Manufacture EV Magnets : भारत की बड़ी ऑटो पार्ट्स कंपनी सोना कॉमस्टार जल्द ही भारत में रेयर अर्थ मैग्नेट  (Rare Earth Magnets) का प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है. ये मैग्नेट इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की मोटर में इस्तेमाल होते हैं और फिलहाल भारत इन्हें लगभग पूरी तरह चीन से इंपोर्ट करता है, लेकिन अब सोना कॉमस्टार साल 2025 के अंत तक इनका प्रोडक्शन हरियाणा में शुरू करेगी.

क्यों खास हैं ये मैग्नेट?  

रेयर अर्थ मैग्नेट, खासकर नियोडिमियम, प्रेजोडियम और डिस्प्रोसियम, ईवी की ट्रैक्शन मोटर में बहुत जरूरी होते हैं. इन मैग्नेट से बनी मोटरें ज्यादा पावरफुल और ज्यादा एफिशिएंट होती हैं. अभी तक भारत के EV निर्माता इन मैग्नेट्स को बाहर से मंगवाते थे, जिससे लागत बढ़ती थी और सप्लाई में भी देरी होती थी.

अब क्या बदलेगा?

सोना कॉमस्टार की यह फैक्ट्री भारत की पहली ऐसी यूनिट होगी, जो इन रेयर मैग्नेट्स का कमर्शियल स्केल पर प्रोडक्शन करेगी. यहां हर साल 500 टन मैग्नेट बनाए जाएंगे, जो कि करीब 10 लाख ईवी मोटरों के लिए काफी होंगे. इससे भारतीय कंपनियों को अपनी जरूरत का सामान देश में ही सस्ता और जल्दी मिलेगा.

किन कंपनियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा?

इसका सबसे बड़ा फायदा TVS, Bajaj, Tata जैसे कंपनियों को होगा, जो दोपहिया या छोटी कारें बनाती हैं. ये कंपनियां पहले ग्राहक हो सकती हैं. साथ ही अगर क्वालिटी इंटरनेशनल लेवल की रही, तो सोना कॉमस्टार दुनियाभर की कंपनियों को भी एक्सपोर्ट कर सकता है, जो चीन पर कम निर्भर रहना चाहती हैं.

सरकार का भी सपोर्ट 

यह प्रोजेक्ट सरकार की PLI (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) स्कीम के तहत आता है, जो भारत में ऑटो पार्ट्स के लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देती है. भविष्य में सोना ई-कचरे से मैग्नेट निकालने की दिशा में भी काम कर सकता है, जिससे पूरी सप्लाई चेन भारत में ही बन सके.

ये भी पढ़ें: Xiaomi की इस इलेक्ट्रिक कार ने Tesla को छोड़ा पीछे, 72 घंटों में बिकी 3 लाख से ज्यादा कारें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *