Smriti Mandhana on top in ICC ODI Batting rankings after 6 years achieved number one position

Spread the love

ICC ODI Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट के लिए आज एक बड़ा दिन है. आईसीसी वनडे बैटिंग रैकिंग में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने नंबर-1 पोजिशन हासिल की है. स्मृति के वनडे इंटरनेशनल करियर में ये दौर पहली बार आया है, जब से उन्होंने वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया है. साल 2019 से आखिर छह साल बाद स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में नंबर वन बैटर बन गई हैं.

मंधाना ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

आईसीसी ने वनडे रैंकिंग को मंगलवार, 17 जून को अपडेट किया है. साउथ अफ्रीका टीम की कप्तान लौरा वोलवार्ड को स्मृति ने 19 पॉइंट्स से पीछे छोड़ दिया है. मंधाना वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप 10 लिस्ट में हाल ही में शामिल हुई थीं. लेकिन मंधाना को वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बनने के लिए छह साल का लंबा इंतजार करना पड़ा.

स्मृति मंधाना ने जड़ा शतक

भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हाल ही में ट्राइ-सीरीज हुई. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में स्मृति मंधाना के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला. मंधाना के वनडे करियर की ये 11वीं सेंचुरी थी, जिससे मंधाना की वनडे रैंकिंग में पॉइंट्स का इजाफा हुआ और वे दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं. स्मृति मंधाना अब तक 102 मैच खेल चुकी हैं, जिनमें 46.59 की औसत से 4,473 रन बनाए हैं. मंधाना अपने वनडे करियर में अब तक 11 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुकी हैं.

ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग

आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में जहां नंबर-1 पर स्मृति मंधाना हैं, वहीं इंग्लैंड की Natalie Sciver-Brunt और साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड 719 पॉइंट्स के साथ बराबरी पर हैं. वहीं इनके बाद इंग्लैंड की एमी जोन्स (Amy Jones) 689 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवें नंबर पर एलिसे पेरी (Ellyse Perry) हैं. लेकिन स्मृति मंधाना के टॉप पोजिशन हासिल करने से वनडे रैंकिंग में भारत का दबदबा फिर एक बार कायम हुआ है.

यह भी पढ़ें

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दोबारा लॉर्ड्स क्यों पहुंची, मैदान पर किया कुछ ऐसा जिसकी हो रही चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *