Sloganeering and demonstration after Babu was suspended in Satpura | सतपुड़ा में बाबू को सस्पेंड किए जाने पर नारेबाजी, प्रदर्शन: आदिम जाति कल्याण विभाग में कमिश्नर की कार्रवाई का विरोध, हंगामे के बाद समझौता बैठक – Bhopal News Darbaritadka

Spread the love

आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला के खिलाफ प्रदर्शन करते कर्मचारी

सतपुड़ा भवन में आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर से नाराज कर्मचारियों ने बुधवार को दफ्तर में जमकर हंगामा कर दिया। कर्मचारियों की नाराजगी एक बाबू को सस्पेंड किए जाने को लेकर थी। नाराज कर्मचारियों की नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच आखिरकार अफसरों को समझौता

.

मंत्रालय के समीप सतपुड़ा भवन में यह हंगामा आज सुबह दफ्तर खुलने के साथ शुरू हुआ। इसके बाद एकजुट हुए कर्मचारी अधिकारी के विरुद्ध प्रदर्शन और नारेबाजी करने के लिए एकजुट हो गए। जमकर हंगामे और नारेबाजी के बीच कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए दोपहर 12 बजे अधिकारी इस मामले में समझौता बैठक के लिए तैयार हुए। लेकिन कर्मचारी संगठन और कर्मचारी बंद कमरे में बैठक करने के बजाय खुले में चर्चा करने के लिए दबाव बनाते रहे।

आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला का विरोध करते कर्मचारी

इसलिए हुआ विवाद

घटना को लेकर कर्मचारियों का कहना है कि आज सुबह आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला ने एलडीसी हर्षपाल को फोन किया और कहा कि जल्दी आफिस आ जाओ, आदेश टाइप करना है। बाबू हर्षपाल ने कहा कि आता हूं। इसके बाद वह दस बजे पहुंचा तो कमिश्नर शुक्ला ने उसे डांटते हुए भला बुरा कहा और बोतल उस पर फेंककर मारी।

आदिम जाति कल्याण विभाग के दफ्तर में हंगामा बढ़ता देख पुलिस बुलानी पड़ी।

इसके बाद कर्मचारियों को जानकारी लगने पर सभी एकजुट हो गए और हंगामा कर नारेबाजी करने लगे। विवाद बढ़ता देख कमिश्नर शुक्ला ने पुलिस बुला ली लेकिन तब भी हंगामा नहीं थमा। इसके बाद कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच बैठक कर समझौता करने का निर्णय हुआ लेकिन अब तक कोई समझौता हो नहीं सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *