shubman gill mohammad krishna comment gone viral mic stump recording ind vs eng test

Spread the love

Shubman Gill Mohammad Krishna: लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था. जब पांचवें दिन इंग्लैंड टीम ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया, भारतीय कप्तान अनोखे अंदाज में अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार शुभमन गिल ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बेहद दिलचस्प टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि एक छोर से मोहम्मद हैं (मोहम्मद सिराज), दूसरे छोर पर कृष्णा (प्रसिद्ध कृष्णा) हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट अनुसार शुभमन गिल ने कहा, “एक तरफ मोहम्मद हैं, दूसरी तरफ कृष्णा. दोनों तबाही मचा देंगे.” दावा किया जा रहा है कि गिल का यह कमेन्ट माइक स्टम्प में कैद हो गया था. यह भी स्पष्ट कर दें कि एबीपी लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की बात वायरल हो रही है पर इसका वीडियो फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के अब तक इस मैच में प्रदर्शन पर नजर डालें तो सिराज ने पहली पारी में कुल 2 विकेट लिए थे. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पहली पारी में बहुत महंगे साबित हुए, लेकिन 3 बहुमूल्य विकेट भी चटकाए थे. दूसरी पारी में भी कृष्णा काफी महंगे साबित हुए हैं.

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट का हाल

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत 471 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम की पहली पारी 465 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. 6 रनों की बढ़त साथ लिए भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल ने 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं इस लेख को लिखे जाने तक इंग्लैंड ने चौथी पारी में 110 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड में तिलक वर्मा का ‘ब्लॉकबस्टर’ शो, डेब्यू में जड़ दिया दमदार शतक; ईशान किशन भी दिखा चुके हैं दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *