Shreyas iyer reaction goes viral after sagarr chhabriaa celebrated his wicket aggresively mumbai t20 league semifinal

Spread the love

श्रेयस अय्यर मुंबई टी20 लीग में सोबो मुंबई फैलकंस की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स से खेल रही थी. इस मुकाबले में अय्यर की टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 131 रन बनाने थे. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए अय्यर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट बांद्रा के बॉलर सागर छाबड़िया ने लिया. सागर ने विकेट लेने के बाद काफी अग्रेसिव तरीके से सेलिब्रेट किया. उनके अग्रेसिव सेलिब्रेशन पर अय्यर ने इस तरह से रिएक्ट किया, जिसने सबका दिल जीत लिया.

अय्यर के रिएक्शन ने जीता सबका दिल

अय्यर, 8वें ओवर में सागर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल ज्यादा दूर न जाकर हवा में खड़ी हो गई. अय्यर कैच आउट हो गए. इसके बाद सागर ने अग्रेसिव तरीके से सेलिब्रेशन किया. वो मैदान में दौड़ने लगे. इस दौरान अय्यर ने सिर्फ मुस्कुराया और वो डग आउट की तरफ जाने लगे. उनके इस रिएक्शन ने सभी का दिल जीत लिया.

फाइनल में पहुंची अय्यर की टीम

अय्यर भले ही सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उनकी टीम ये मैच आसानी से जीत गई. बांद्रा ब्लास्टर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई. मुंबई फैलंकस के लिए आकाश पारकर ने तीन और सिद्धार्थ राउत ने दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अय्यर की टीम ने सिर्फ 14.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया. मुंबई के ओपनर ईशान मुलचंदानी ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और दो चौके लगाए. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए. आकाश पारकर ने 20 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें-  पहली बार कहां मिले? कैसे शुरू हुई लव स्टोरी? शिखर धवन ने खोल दिया ‘दूसरी’ मोहब्बत का राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *