shreyas iyer nominated icc player of the month march 2025 competition with rachin ravindra jacob duffy

Spread the love

Shreyas Iyer Nominated ICC Player of the Month: बहुत जल्द मार्च महीने के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा होने वाली है. इस सूची के लिए नामांकित अकेले भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर हैं. अय्यर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुल 243 रन बनाए थे. वहीं तीन बहुत दबाव वाले मैचों में उन्होंने 57.33 के शानदार औसत से 172 रन बनाए थे. ये आंकड़े उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए बड़ा दावेदार बनाते हैं.

इन खिलाड़ियों से है टक्कर

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की दौड़ में श्रेयस अय्यर की टक्कर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और जैकब डफी से है. रवींद्र, चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 4 मैचों में 263 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय पारी भी खेली थीं. वहीं जैकब डफी, पाकिस्तान के हालिया टी20 सीरीज में गजब की लय में नजर आए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 8.38 के बढ़िया गेंदबाजी औसत से 13 विकेट चटकाए थे.

जैकब डफी इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टी20 क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं मार्च महीने में डफी ने पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में 2 विकेट लिए थे. इस तरह उन्होंने मार्च महीने में कुल 15 विकेट लिए थे. भारत के श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्होंने IPL 2025 में अपनी लय को बरकरार रखा है.

IPL 2025 में पंजाब किंग्स को लीड कर रहे अय्यर

श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में अपनी शानदार लय को कायम रखा है. अय्यर मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वो अब तक 3 मैचों में 159 रन बना लिए हैं और अब तक 2 फिफ्टी लगा चुके हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 3 मैचों में 2 जीत दर्ज कर ली हैं.

यह भी पढ़ें:

BJP के हुए क्रिकेटर केदार जाधव, जानें कितनी है संपत्ति और कितनी है सैलरी? नेटवर्थ और कार कलेक्शन समेत सारी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *