Shreyas iyer has a chance to win trophy again after losing ipl 2025 mumbai t20 league final MSCMR vs SMF wankhede stadium

Spread the love

Shreyas Iyer Has A Another Chance To Win A Trophy: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार कप्तानी करते हुए पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था. लेकिन उनकी टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी. अब आईपीएल फाइनल के 9 दिन बाद अय्यर के पास मुंबई टी20 लीग जीतने का मौका है. उनकी कप्तानी वाली टीम सोबो मुंबई फैलकंस लीग के फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां उनका सामना गुरुवार, 12 जून को मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होगा.

बांद्रा ब्लास्टर्स को हराकर अय्यर की टीम ने फाइनल में बनाई जगह

अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई फैलकंस ने सेमीफाइनल मुकाबले में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. बांद्रा ब्लास्टर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई. मुंबई फैलंकस के लिए आकाश पारकर ने तीन और सिद्धार्थ राउत ने दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अय्यर की टीम ने सिर्फ 14.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया. मुंबई के ओपनर ईशान मुलचंदानी ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और दो चौके लगाए. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए. आकाश पारकर ने 20 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली.

अय्यर मुंबई टी20 लीग में रहे हैं फ्लॉप

अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन मुंबई टी20 लीग में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. अय्यर ने टीम के लिए चार पारियां खेली हैं. इस दौरान वो सिर्फ 50 रन ही बना पाए. फाइनल में अय्यर से टीम को काफी उम्मीद होगी. अय्यर के अंदर क्षमता है कि वो अकेले दम पर ही मैच का रुख पलट सकते हैं.

कल, 12 जून को होगी खिताबी भिड़ंत

मुंबई टी20 लीग का फाइनल कल 12 जून को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. जहां अय्यर की कप्तानी वाली टीम सोबो मुंबई फैलकंस का सामना मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रायल्स से होगा.

यह भी पढ़ें-  

WTC फाइनल के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, लाबुशेन-हेड-ख्वाजा-ग्रीन सब फेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *