Shreyas Iyer Video: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर पर उस समय गुस्सा हो गए जब उन्होंने उन्हें बिना देखे ही डीआरएस का इशारा कर दिया. श्रेयस अय्यर वैसे ही हताश थे क्योंकि 245 को डिफेंड करते हुए भी पंजाब की गेंदबाजी में कोई धार नहीं दिखी. अभिषेक शर्मा की 141 रनों की शानदार पारी के सहारे हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की.
ये वाक्या सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान 5वें ओवर का है. ग्लेन मैक्सवेल पॉवरप्ले में गेंदबाजी कर रहे थे. 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंद हेड के लेग साइड से होकर कीपर के दस्तानों में गई, तो कीपर और गेंदबाज दोनों ने अपील की. अंपायर ने तुरंत पीछे देखा और थर्ड अंपायर को डीआरएस का इशारा किया. लेकिन श्रेयस अय्यर यहां बहुत गुस्सा हो गए.
अंपायर ने श्रेयस अय्यर से नहीं पूछा?
हालांकि नियम कहता है कि डीआरएस लेना है या नहीं, ये फैसला कप्तान करता है और अंपायर को भी उसी के फैसले के बाद डीआरएस का निर्णय मानना होता है. लेकिन इस समय शायद ऐसा नहीं हुआ, इसलिए पिच की तरफ आते हुए श्रेयस अय्यर ने चिल्लाकर अंपायर से कहा कि मुझसे तो पूछो. इस दौरान अय्यर नाराज दिखे, हालांकि उन्होंने बाद में खुद डीआरएस लेने का फैसला किया. लेकिन ये नॉट आउट ही रहा.
Shreyas Iyer’s angry reaction over DRS call. pic.twitter.com/huZBhbDn4F
— CricAsh (@ash_cric) April 12, 2025
हेड ने 37 गेंदों में 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 66 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. ये भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.
पंजाब किंग्स की तीसरी हार
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 2 जीत के साथ शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद उसे 2 हार भी झेलनी पड़ गई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार पंजाब की इस सीजन दूसरी हार थी. 5 में से 3 जीत के बाद टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है.
Leave a Reply
Cancel reply