बड़वानी जिले में तीन माह का एकमुश्त राशन वितरण 9 जून से शुरू हुआ है। दो सप्ताह बीतने के बाद भी केवल 33 प्रतिशत वितरण हो पाया है। जिले में कुल 492 शासकीय राशन दुकानें हैं। इनमें 2 लाख 65 हजार 524 कार्डधारी परिवार पंजीकृत हैं।
.
अंत्योदय योजना के तहत 35 हजार 306 परिवार शामिल हैं। कुल 11 लाख 81 हजार हितग्राही प्रतिमाह 5 किलो राशन प्राप्त करते हैं। इसमें गेहूं, चावल, शकर और नमक शामिल हैं।
वर्षाकाल को देखते हुए जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ दिया जा रहा है। चावल के स्टॉक में कमी बनी हुई है। विभाग का दावा है कि पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।
राशन वितरण में केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। जिले में अब तक 89.88 प्रतिशत हितग्राहियों ने केवाईसी पूरी कर ली है। 1.17 लाख उपभोक्ताओं की केवाईसी अभी बाकी है। 6 वर्ष से कम आयु के 36 हजार 34 बच्चों को केवाईसी से छूट दी गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे के अनुसार, दुकानों पर गेहूं और चावल की आपूर्ति जारी है। 50 प्रतिशत सामग्री का वितरण पूरा हो चुका है। चावल की कमी के लिए वरिष्ठ कार्यालय को कलेक्टर के माध्यम से सूचित किया गया था। 3 दिन में 900 मीट्रिक टन चावल प्राप्त हुआ है, जिससे दुकानों पर लगातार आवक जारी रहेगी। राशन वितरण की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, वहीं जिले में 1.17 लाख के करीब ई केवाईसी बाकी है। इसमें पलायन के चलते लक्ष्य पूर्ति में दिक्कत आ रही है। 6 वर्ष के बच्चे व 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी इसमें शामिल हैं, लेकिन जिनकी वास्तवित रूप से केवाईसी हो सकती है, उनके लिए प्रयास कर रहे हैं।
Leave a Reply
Cancel reply