shikhar dhawan intervenes rajat dalal vs asim riaz fight video goes viral rubina dilaik reaction

Spread the love

Shikhar Dhawan Rajat Dalal and Asim Riaz Fight: जल्द ही एक नई ओटीटी सीरीज लॉन्च होने वाली है, जिसमें रजत दलाल, आसिम रियाज और रूबीना दिलैक भी नजर आएंगी. भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भी इसमें शिरकत करने वाले हैं. इसी सीरीज के प्रमोशन के लिए आयोजित एक इवेंट से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस इवेंट के दौरान रजत दलाल और आसिम रियाज के बीच तगड़ी झड़प हो गई थी, वहीं शिखर धवन बीच बचाव करते दिखे. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है.

रजत दलाल की फाइट, बीच-बचाव करने आए शिखर धवन

रजत और आसिम के बीच पहले बहस हुई, लेकिन देखते-देखते मामला हाथ से निकल गया और हाथापाई तक जा पहुंचा. एक तरफ शिखर धवन मामले को शांत करने का प्रयास करते दिखे, दूसरी ओर रूबीना दिलैक के हाव-भाव शुरुआत में चौंकाने वाले लगे, लेकिन बाद में वो यह सब देखती रहीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर लोग अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं.

रजत दलाल और आसिम रियाज रिएलिटी शो बिग बॉस में भाग ले चुके हैं. बता दें कि आसिम रियाज पहले भी विवादों में घिर चुके हैं. एक अन्य रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 14वें सीजन में आसिम, शो के होस्ट रोहित शेट्टी से जा भिड़े थे. दोनों की लाइव टीवी पर तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद आसिम को गलत व्यवहार के लिए शो से निकाल दिया गया था.

क्या असली थी रजत-आसिम की लड़ाई?

रजत दलाल पिछले दिनों दिग्विजय सिंह राठी के साथ झगड़े के कारण सुर्खियों में आए थे. उनका भी वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों को आपस में हंसकर बात करते हुए देखा गया था. इससे सवाल उठने लाजिमी हैं कि क्या रजत-आसिम की लड़ाई असली है या फिर प्रमोशन के लिए किया गया स्टंट मात्र है. सोशल मीडिया पर लोग दावे भी कर रहे हैं कि यह लड़ाई केवल शो को हाइप देने के लिए है.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज से खौफ खाती हैं सभी टीमें…पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने दिया बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *