Shamar joseph accused of rape before him these players also got accused of rape sandeep lamichhane shoaib akhtar

Spread the love

Cricketers Who Got Accused of Rape: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ इस समय चर्चा में हैं. शमार पर रेप का आरोप लगा है, जिसके बाद से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो शमार पर एक, दो नहीं बल्कि 11 लड़कियों ने रेप का आरोप लगाया है. यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर पर रेप का आरोप लगा है. इससे पहले भी कई दिग्गज क्रिकेटर्स पर रेप का आरोप लग चुका है, जिसमें से कुछ जेल भी जा चुके हैं.

इन खिलाड़ियों पर लग चुका है रेप का आरोप

संदीप लामिछाने- नेपाल के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने पर साल 2022 में एक नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्हें 8 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. बाद में फिर वो बेगुनाह साबित हुए थे और उन्हें बरी कर दिया गया था.

यश दयाल- भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज यश दयाल पर हाल ही में एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने यश के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है. पुलिस ने इस मामले पर जांच भी शुरू कर दी है.

दनुष्का गुणातिलका- श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का गुणातिलका को साल 2022 में रेप के आरोप में सिडनी में गिरफ्तार किया गया था. एक महिला ने उनके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. यह मामला अभी भी चल रहा है.

रुबल हुसैन- बाग्लादेश के देश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन पर उनकी गर्लफ्रेंड ने शादी के झूठा वादा करने और रेप का आरोप लगाया था, जिसके लिए रुबेल को जेल भी जाना पड़ा था.

शोएब अख्तर- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रेप का आरोप लगा था. हालांकि अख्तर ने इन आरोपों को झूठा ठहराया था.

मखाया एनटिनी- साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी पर साल 1999 में रेप का आरोप लगा था. जिसके लिए उन्हें 6 साल की सजा हुई थी. उन्हें विश्व कप की टीम से भी बाहर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें-  

Watch: पहले जड़ा छक्का फिर मौत, बैटिंग के दौरान हार्ट अटैक, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *