Shahrukh Khan hosted his son’s event | फ्रैक्चर हाथ के साथ बेटे को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख: डायरेक्टोरियल डेब्यू पर बोले आर्यन- गलती हो तो माफ करना, मां गौरी भी दिखीं साथ

Spread the love

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर राइटर-डायरेक्टर अपना डेब्यू कर रहे हैं। बुधवार को शो का प्रिव्यू इवेंट था। इस दौरान सीरीज का 2 मिनट 38 सेकंड का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसकी शुरुआत शाहरुख खान की आवाज से होती है। इवेंट में शाहरुख खान फ्रैक्चर हाथ के साथ बेटे आर्यन को सपोर्ट करने पहुंचे थे। उन्होंने इस पूरे इवेंट को होस्ट भी किया है।

वीडियो में नजर आता है कि आर्यन जब पहली बार मीडिया के सामने बोलते हैं, तब शाहरुख स्टेज पर पीछे खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाते हैं। किंग खान बेटे को गले लगाते भी दिखते हैं।

आर्यन अपनी स्पीच में कहते हैं- ‘आज मैं बहुत नर्वस हूं, क्योंकि मैं पहली बार आप सबके सामने स्टेज पर आया हूं और इसलिए मैं दो दिन और तीन रातों से यह स्पीच बार-बार लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं। मैं इतना नर्वस हूं कि मैंने टेलीप्रॉम्पटर पर भी लिखवाया है। अगर लाइट चली जाए तो मैं कागज के टुकड़े पर भी लिखकर लाया हूं और टॉर्च साथ में लाया हूं। तब भी मुझसे गलती हो जाए तो पापा हैं न और अगर इस सबके बाद भी मुझसे गलती हो जाए तो प्लीज मुझे माफ कर देना, यह मेरा पहला मौका है।’

इसके बाद कैमरा का फोकस शाहरुख की तरफ जाता है, जिसमें दिखता है कि वो आर्यन की स्पीच का प्रिंट आउट अपनी पीठ पर चिपकाए हुए हैं। आर्यन के इतना कहने पर ऑडियंस उन्हें चीयर कर और ऑल द बेस्ट बोलती है। आर्यन इसके बाद भी अपनी बात को जारी रखते हैं। उन्होंने शो से जुड़े हर शख्स को शुक्रिया कहा और फिर स्टेज पर अपनी मां गौरी को बुलाते हैं। गौरी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की प्रोड्यूसर हैं।

सीरीज में राघव जुयाल और लक्ष्य मेन लीड में हैं।

बता दें कि तीन दिन पहले ही आर्यन के शो का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। फर्स्ट लुक के लिए आर्यन खान पिता शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का आइकॉनिक सीन रीक्रिएट किया था। सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, मनोज पहवा, गौतमी कपूर और राघव जुयाल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह शो में कैमियो करते दिखेंगे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *