6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान ने शनिवार को X पर #AskSRK सेशन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ को लेकर अपडेट भी शेयर किए। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही है और इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम रोल निभा रही हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह लगातार चर्चा में बनी हुई है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रही है।
जब फैंस ने शाहरुख से फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और आगे के शेड्यूल भी जल्द ही होंगे।
उन्होंने लिखा,
अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। पहले सिर्फ पैरों के शॉट्स, फिर ऊपर की बॉडी… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा। सिद्धार्थ आनंद काफी मेहनत कर रहे हैं इसे खत्म करने में।
जब फैंस ने शाहरुख खान से पूछा कि वो शूटिंग शेड्यूल्स के बीच अपना वक्त कैसे बिताते हैं, तो उन्होंने खुलकर बताया।
उन्होंने कहा,
आजकल… बस फिजियोथेरेपी करता हूं… थोड़ी बहुत किताबें पढ़ता हूं… किंग की लाइनों की प्रैक्टिस करता हूं… और बहुत सारा सोता हूं।
जब एक फैन ने मजाकिया अंदाज में शाहरुख से पूछा कि क्या वो सेट पर कभी नखरे दिखाते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा,
सेट पर मुझे नखरे दिखाने ही नहीं दिए जाते। अब किंग में तो और भी कम, क्योंकि डायरेक्टर बहुत ही सख्त और डिसिप्लिन्ड हैं।
शाहरुख ने अपने किंग स्टाइल में फैंस को छेड़ते हुए फिल्म के टाइटल की याद दिलाई। उन्होंने लिखा, “बस किंग… नाम तो सुना होगा?”
वहीं, सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें उनके बेटे आर्यन के शो से जुड़ा कंटेंट कब देखने को मिलेगा?
इस पर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा-
इतने लोग पूछ रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स को बताना पड़ेगा। बेटा शो बना रहा है, बाप बस इंतजार कर रहा है। नेटफ्लिक्स इंडिया आप क्या कर रहे हो?
इस पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने जवाब दिया –
बेटे को टीजर पोस्ट करने से पहले बाप से इजाजत लेनी चाहिए थी। पहला लुक कल जारी कर देंगे।
जिस पर शाहरुख ने हंसते हुए लिखा–
हां हां, टाइम भी बता देना। आर्यन तो मुझे कुछ बताता ही नहीं। आपका पुराना रिश्ता है, तो सब कुछ मुझे बताना। मैं बहुत एक्साइटेड हूं।
इसके बाद नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया कि आर्यन के शो का पहला लुक 17 अगस्त सुबह 11 बजे आएगा।
Leave a Reply
Cancel reply