
शाहरुख खान ने अपनी टीम में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का शामिल कर लिया है. उनकी टीम के इस फैसले के बाद बवाल मच सकता है. यहां जानिए उन्होंने पाकिस्तान के किन दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.

शाहरुख को किंग ऑफ बॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है. शाहरुख को मूवीज के अलावा क्रिकेट से भी बहुत प्यार है. शाहरुख ने दुनियाभर की क्रिकेट लीग में टीम खरीदी हैं.

आईपीएल में उनकी टीम का नाम कोलकाता नाइट राइडर्स है. उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में तीन बार खिताब जीता है. कोलकाता ने साल 2012, 2014 और 2024 में खिताब जीता है.

इसके अलावा यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 में उनकी आबु धाबी नाइट राइडर्स नाम की टीम है. वहीं यूएसए की मेजर लीग क्रिकेट में उनकी टीम लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स है

इसके अलावा वेस्टइंडीज की कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी त्रिंबागो नाइट राइडर्स नाम की उनकी टीम है. इसी लीग में सीपीएल 2025 के लिए शाहरुख खान की टीम ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और उस्मान तारिक ड्राफ्ट के दौरान टीम में शामिल किया है.

आमिर पहले से ही सीपीएल में खेलते रहे हैं. उन्होंने 39 मैचों में 18.09 की औसत से 51 विकेट झटके हैं. वहीं ऑफ स्पिनर तारिक ने इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था. तारिक ने 5 मैचों में 10 विकेट झटके थे.
Published at : 22 Jun 2025 09:34 PM (IST)
Leave a Reply
Cancel reply