3 मिनट पहलेलेखक: अमित कर्ण
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज यानि 2 नवंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। उनके जन्मदिन के मौके पर परमीत सेठी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में शाहरुख से जुड़ी कई यादों को साझा किया। परमीत ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) में शाहरुख के साथ काम किया था और फिल्म में कुलजीत की भूमिका निभाई थी।
“DDLJ सिर्फ फिल्म नहीं, यादों का पिटारा है” : परमीत सेठी
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में शाहरुख के साथ काम को लेकर परमीत ने कहा, “आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) और शाहरुख के साथ बिताया पल सिर्फ एक फिल्म नहीं लगती, बल्कि एक खुशनुमा यादों का पिटारा लगता है। मेरे लिए, जिसने इसमें कुलजीत का किरदार निभाया, यह सिर्फ डेब्यू नहीं था, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास को बनते देखने जैसा था। फिल्म ने तीन दशक बाद भी अपनी जगह बरकरार रखी है, और इसकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ अगर किसी का था, तो वह थे शाहरुख खान।”
परमीत के अनुसार, फिल्म के अंतिम फाइट सीन का आइडिया शाहरुख का था, जबकि यह मूल स्क्रिप्ट में था ही नहीं। परमीत ने बताया, “शाहरुख ने आदित्य चोपड़ा पर जोर दिया कि कहानी के भावनात्मक अंत के लिए एक ‘प्रॉपर फाइट’ बहुत जरूरी है।”
परमीत ने बताया कि फाइट शूट करते समय शाहरुख ने उन्हें हिम्मत दी थी। उन्होंने कहा, “फाइट के दौरान मैं नया था। एक सीन था, जहां शाहरुख स्लाइड करके मेरे पैरों पर वार करते हैं और मुझे गिरना होता है। डर के मारे मैं उनके पैर लगने से पहले ही उछल जाता था। मास्टर जी कहते थे कि यह शॉट गलत है। मैं बहुत झिझक रहा था। तब शाहरुख ने मुझे हिम्मत दी। उन्होंने कहा, ‘भाई, तू डर मत, हो जाएगा।’ फिर उन्होंने बिना किसी चेतावनी के अचानक स्लाइड किया, और मैं वास्तविक (genuine) रिएक्शन के साथ गिरा और हमें वह परफेक्ट शॉट मिल गया।”
परमीत ने आगे कहा, “अगर हमारा आत्मविश्वास 100% था, तो उनका 500% था… वह ‘हो जाएगा’ वाले एक्टर नहीं थे; वह हर सीन पर मेहनत करते थे। सबसे बड़ी बात, वह एक सहयोगी को-आर्टिस्ट थे।”
सेठी ने बताया कि शाहरुख का व्यवहार हमेशा सबको साथ लेकर चलने वाला था चाहे सामने नया कलाकार हो या अनुभवी।
परमीत ने यह भी कहा, सीरियसली, आज भी जब मैं शाहरुख को देखता हूं ना, तो उनकी वही जबरदस्त एनर्जी और डेडिकेशन साफ दिख जाता है। उनका विजन और काम के लिए जो ईमानदारी है न, वही उन्हें रियल लाइफ में भी ‘बादशाह’ बनाती है।”
Leave a Reply
Cancel reply