Seep river in Sheopur in spate, alert issued | श्योपुर में सीप नदी उफान पर, अलर्ट जारी: मानपुर-ढोढर के बीच पुलिया डूबी, 5 गांवों का सड़क संपर्क टूटा – Sheopur News Darbaritadka

Spread the love

श्योपुर जिले में हो रही तेज बारिश के कारण सीप नदी उफान पर आ गई। नदी में पानी बढ़ने से मानपुर और ढोढर के बीच की पुलिया डूब गई। इससे दोनों क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है। तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

.

पुलिया डूबने से काशीपुर, बालापुरा, हीरापुर, अल्लापुर सहित कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इससे ग्रामीणों को दैनिक कार्यों और आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा कारणों से पुलिया पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह फैसला जनहित और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।

प्रशासन ने नागरिकों से जलभराव वाले क्षेत्रों में न जाने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाएंगे। लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *