Sarfaraz brother Musheer Khan flopped in IPL debut, returned to pavilion without opening his account; Fans taught him a lesson

Spread the love

Musheer Khan, PBKS vs RCB Qualifier 1: आईपीएल 2025 में आज पहला क्वालीफायर मैच खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल के टिकट के लिए आमने-सामने हैं. दोनों में जो टीम आज जीतेगी, वो फाइनल में प्रवेश करेगी. क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स लड़खड़ाई तो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान को बुलाया गया. पर अपने डेब्यू मैच में मुशीर जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद फैंस ने उनकी क्लास लगाई. 

क्वालीफायर-1 में पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर प्रियांश आर्य सिर्फ सात रन ही बना सके. तीन नंबर पर आए जोश इंग्लिस भी चार रन बनाकर चलते बने. कप्तान श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप रहे. वह सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. प्रभसिमरन सिंह 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर नेहाल वढेरा 08 और शशांक सिंह 03 रन बनाकर आउट हुए. 

60 रनों पर पंजाब के 6 विकेट गिरे तो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उम्मीद थी कि मुशीर संयम से खेलेंगे और टीम को संकट से उबारेंगे. यह मुशीर खान का आईपीएल डेब्यू था. पर मुशीर डेब्यू मैच में कोई कमाल नहीं कर सके. वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए. मुशीर को सुयष शर्मा ने LBW आउट किया. इस मैच में पंजाब की टीम सिर्फ 101 रन ही बना सकी. 

देखें क्या बोले फैंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *