sanju samson to join chennai super kings ahead ipl 2026 rumors captaincy tensions in rajasthan royals know full story sanju samson csk trade

Spread the love

Sanju Samson CSK Trade: IPL 2026 अभी एक साल दूर है, लेकिन उसे लेकर अभी से तरह-तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. खबर है कि संजू सैमसन अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी की जगह ले सकते हैं, इसका मतलब सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम को छोड़ सकते हैं. दरअसल इन खबरों ने तूल तब पकड़ा जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लिखा गया कि राजस्थान रॉयल्स IPL 2026 से पहले संजू सैमसन को रिलीज कर सकती है.

संजू सैमसन के राजस्थान टीम छोड़ने की अफवाह को तब और ज्यादा तूल मिला जब इस वायरल पोस्ट को CSK टीम के मैनेजर ने लाइक कर दिया था. यह गौर करने वाली बात है कि एमएस धोनी के अगले सीजन में खेलने पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मैनेजर द्वारा संजू सैमसन के CSK में आने वाले पोस्ट को लाइक करना कहीं ना कहीं इन अफवाहों के सच होने की गवाही दे रहा था.

क्या है सच?

IPL 2025 के दौरान ऐसे दावे सामने आए थे कि संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट के बीच अनबन चल रही है. वहीं RR टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था. जहां तक संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में जाने का विषय है, इस पर अभी तक ना ही CSK ने कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी किया है और ना ही राजस्थान टीम ने उन्हें रिलीज करने पर कोई बात की है. ऐसे में फिलहाल ये दावे झूठे ही नजर आते हैं.

संजू सैमसन अब तक अपने आईपीएल करियर में 2 टीमों के लिए खेले हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 28 मैचों में 677 रन बनाए थे. वहीं सैमसन अब तक राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए 149 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 4,027 रन हैं. सैमसन ने अब तक 177 आईपीएल मैचों में 4,704 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:

BBL और दुनिया की बाकी लीग क्यों नहीं खेलते भारतीय क्रिकेटर? हैरान करने वाला है BCCI का नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *