Salman Khan’s new mustache look goes viral | सलमान खान का नया आर्मी लुक वायरल: मोटी मूंछों में दिखे एक्टर, नए अंदाज को लेकर फैन्स बोले- गलवान मूवी का बेसब्री से इंतजार है

Spread the love

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर सलमान खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस बार वजह है उनका दमदार नया लुक। मोटी मूंछों और रग्ड आर्मी स्टाइल में नजर आ रहे सलमान की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि यह लुक उनकी अगली फिल्म के लिए है, जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है।

बता दें कि इस फोटो में सलमान एक देशभक्त सैनिक के अवतार में दिख रहे हैं। खबरों के मुताबिक, वो इस फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। कर्नल बाबू वो जांबाज अफसर थे जिन्होंने गलवान में 16 बिहार रेजिमेंट की अगुआई की थी। यह पहली बार होगा जब सलमान किसी रियल-लाइफ हीरो का रोल निभा रहे हैं।

फैंस ने सलमान के नए लुक की तारीफ की जैसे ही सलमान की यह फोटो सामने आई, फैंस के कमेंट्स भी आने शुरू हो गए। एक ने लिखा, “शेप में थोड़ा-थोड़ा जा रहा है लुक”, तो दूसरे ने कहा, “भाई का लुक देखकर सुल्तान याद आ गया।” एक फैन ने लिखा, “भाईजान आर्मी लुक में कमाल लग रहे हैं, गलवान मूवी का बेसब्री से इंतजार है।” तो एक यूजर ने लिखा, “ये मूवी हिट होगी।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इस रोल के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं और खास डाइट भी फॉलो कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘हीरोज’ और ‘जय हो’ में सैनिक की भूमिका निभाई थी, लेकिन यह उनका पहला फुल-फ्लेज्ड आर्मी रोल होगा।

फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होगी यह फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3’ किताब पर आधारित है और जुलाई 2025 से शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। शूटिंग लद्दाख, लेह और मुंबई में होगी। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में अपने काम के लिए मशहूर निर्देशक अपूर्व लाखिया इस प्रोजेक्ट का निर्देशन कर सकते हैं। ‘सिकंदर’ के बाद यह सलमान की अगली फिल्म मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *