salman khan divorce comment viral video  | सलमान खान ने डिवोर्स पर किया कमेंट: बोले- अब खर्राटों पर भी हो जाता है तलाक, फिर वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती है

Spread the love

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान के तलाक पर दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कॉमेडियन कपिल शर्मा का पॉपुलर नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन जल्द आ रहा है। शो का पहला एपिसोड अभी रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन उससे जुड़ा एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान पहले मेहमान के तौर पर स्टेज पर नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा के साथ बातचीत में सलमान खान ने रिश्तों और तलाक पर अपनी राय रखी।

सलमान खान ने कहा, “पहले लोग एक दूसरे के लिए सैक्रिफाइस करते थे। अब रात को एक टांग आ जाती है तो उस पर डिवोर्स हो जाता है। खर्राटे ले लेते हैं तो डिवोर्स हो जाता है। छोटी सी मिसअंडरस्टेंडिंग पर डिवोर्स हो जाता है। चलो डिवोर्स हो गया, उसके बाद वो आधे पैसे लेकर भी चली जाती है।”

तलाक पर सलमान के बयान पर अर्चना पूरन सिंह और सिद्धू हंसी नहीं रोक पाए।

सलमान की इस बात पर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह भी खूब हंसते नजर आए। हालांकि, इस सलमान की बयान के पीछे की पूरी बातचीत का कॉन्टेक्स्ट अभी सामने नहीं आया है।

21 जून से शुरू होगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का तीसरा सीजन 21 जून को शुरू होगा। बता दें कि यह शो 30 मार्च 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। पहला सीजन 13 एपिसोड के साथ 22 जून 2024 को खत्म हुआ। दूसरा सीजन 21 सितंबर से 14 दिसंबर 2024 तक चला। अब तीसरा सीजन आएगा।

शो का फॉर्मेट कपिल के पुराने शोज जैसा ही है। इसमें सेलिब्रिटी मेहमानों के साथ मजेदार बातचीत और कॉमिक एक्ट्स होते हैं। टीम में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर शामिल हैं।

2019 में जब कपिल शर्मा का कॉमेडी शो टीवी पर प्रसारित होता था, तब नवजोत सिंह सिद्धू विवादित राजनीतिक बयान के चलते शो से बाहर हो गए थे।

इस सीजन में खास बात यह है कि करीब 6 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की भी कपिल के शो में वापसी हो रही है। तीसरे सीजन में अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी शो में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *