Salman Khan Bodyguard; Shera Father Prayer Photos | Bobby Deol | शेरा के पिता की प्रेयर मीट में पहुंचे बॉबी देओल: पहुंचते ही गले लगाया, सलमान खान की बहन और मन्नारा समेत कई सेलेब्स ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

Spread the love

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का 6 अगस्त को निधन हो गया है। आज मुंबई के गुरुद्वारे में उनकी प्रेयर मीट रखी गई है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से कई सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल भी शेरा के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।

पहुंचते ही उन्होंने शेरा को कसकर गले लगाया।

एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा भी प्रेयर मीट में शामिल हुई हैं।

शेरा का बेटा अबीर भी प्रेयर मीट में आने वाले सेलेब्स से मुलाकात करते नजर आए हैं।

सलमान खान की राखी सिस्टर अलविरा भी शेरा के पिता की प्रेयर मीट में शामिल हुई हैं।

मनीष पॉल भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।

सुंदर सिंह का 88 साल की उम्र में कैंसर से बुधवार को निधन हुआ। वहीं उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को ओशिवारा शवदाह गृह में हुआ।

गुरुवार को ही शेरा ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज स्वर्गवासी हो गए।”

सलमान खान भी बॉडीगार्ड शेरा के पिता के अंतिम संस्कार के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे। उन्होंने आते ही शेरा को गले लगा लिया था।

सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के साथ शेरा के घर पहुंचे थे।

30 सालों से सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं शेरा

बता दें कि शेरा 1995 से सलमान के पर्सनल बॉडीगार्ड और हेड ऑफ सिक्योरिटी हैं। इसके अलावा वह अपनी सिक्योरिटी कंपनी “टाइगर सिक्योरिटी” भी चलाते हैं, जो कई सेलिब्रिटीज को सुरक्षा देती है। 2017 में मुंबई में जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के दौरान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी शेरा के पास थी।

शेरा पहले बॉडी बिल्डर थे। उन्होंने 1987 में बॉडी बिल्डिंग में मुंबई जूनियर का खिताब जीता था। 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर में रनर-अप रहे। 1990 के शुरुआती दशक में उन्होंने बॉडीगार्ड का काम शुरू किया और फिर सलमान के साथ जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *