Saif Ali Khan buys the rights of ‘Black River’ | सैफ अली खान ने खरीदे ‘ब्लैक रिवर’ नॉवेल के राइट्स: हंसल मेहता के निर्देशन में बनेगी मर्डर मिस्ट्री, सैफ निभाएंगे पुलिस इंस्पेक्टर का रोल

Spread the love

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर हंसल मेहता और एक्टर सैफ अली खान जल्द ही एक थ्रिलर फिल्म में साथ नजर आएंगे। ये फिल्म नीलांजना एस रॉय के चर्चित नावेल ‘ब्लैक रिवर’ पर आधारित होगी।

खबरों के मुताबिक, इस मर्डर मिस्ट्री की एडेप्टेशन राइट्स खुद सैफ अली खान ने हासिल की हैं। वह इस फिल्म में एक्टिंग करेंगे और हंसल मेहता की प्रोडक्शन कंपनी ट्रू स्टोरी फिल्म्स के साथ इसे को-प्रोड्यूस भी करेंगे।

फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है। इसकी शूटिंग 2026 के मिड तक शुरू होने की उम्मीद है। तब तक सैफ और हंसल अपने बाकी कमिटमेंट्स पूरे कर लेंगे।

क्या है कहानी?

‘ब्लैक रिवर’ एक छोटे से गांव की कहानी है, जो दिल्ली के आउटर इलाके में है। वहां एक आठ साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। इस मर्डर की तह तक जाने का जिम्मा सब-इंस्पेक्टर ओमबीर सिंह को मिलता है। यही रोल निभाएंगे सैफ अली खान।

जांच के दौरान समाज में फैली कई सच्चाइयां सामने आती हैं। धार्मिक खटास, वर्गभेद और महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे मुद्दे फिल्म का अहम हिस्सा होंगे।

ये फिल्म सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं होगी। ये आज के भारत की सच्चाइयों पर भी कमेंट करेगी।

दोनों के पास पहले से हैं कई प्रोजेक्ट्स

इस फिल्म से पहले सैफ और हंसल दोनों के पास कई कमिटमेंट्स हैं। सैफ इस वक्त नेटफ्लिक्स की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जो भारत के पहले जनरल इलेक्शन पर आधारित है।

25 अप्रैल को उनकी फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा ‘रेस 4’ की तैयारी भी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग 2025 के एंड में शुरू होगी।

वहीं हंसल मेहता नेटफ्लिक्स के लिए एक बिजनेस ड्रामा की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसमें अनिल कपूर और विजय वर्मा नजर आएंगे। इसके अलावा गांधी जी की लाइफ पर आधारित एक मल्टी-सीजन बायोग्राफिकल सीरीज पर भी वह काम कर रहे हैं। इसकी पहली सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और दूसरी जल्द शुरू होने वाली है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *