sachin tendulkar daughter sara tendulkar becomes owner mumbai team global e cricket premier league season 2

Spread the love

Sara Tendulkar Buys Mumbai Franchise: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने मुंबई की टीम खरीद ली है. जी हां, सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई टीम का मालिकाना हक प्राप्त कर लिया है. GEPL को दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट लीगों में से एक माना जाता है. साल 2025 में इस लीग का दूसरा सीजन आयोजित होगा. बता दें कि यह लीग रियल क्रिकेट एप पर खेली जाती है, जिसे इंटरनेट पर 30 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

डेब्यू सीजन के बाद ग्लोबल ई-क्रिकेट लीग ने अच्छी ख़ासी पहचान कायम कर ली है. पहले सीजन में 2 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, जबकि सीजन 2 के लिए 9 लाख 10 हजार रजिस्ट्रेशन आए हैं. 

 

अपडेट जारी है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *