rr vs lsg highlights ipl 2025 lucknow super giants beat rajasthan royals by 2 runs avesh khan vaibhav suryavanshi yashasvi jaiswal

Spread the love

RR vs LSG Highlights IPL 2025 Today: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हरा दिया है. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले खेलते हुए 180 रन बनाए थे, इसके जवाब में राजस्थान निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना पाई और 2 रनों के करीबी अंतर से मैच हार गई. लखनऊ टीम की जीत के हीरो आवेश खान रहे, जिन्होंने डेथ ओवरों में यशस्वी जायसवाल समेत 3 बल्लेबाजों को आउट किया.

राजस्थान को मिला था 181 का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स को 181 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में उसने काफी बढ़िया शुरुआत की. अपने IPL डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए 20 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. वैभव ने जायसवाल के साथ मिलकर 85 रनों की शानदार सलामी साझेदारी की. इन-फॉर्म बल्लेबाज नितीश राणा इस बार नहीं चल पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने मोर्चा संभाला और 62 रनों की पार्टनरशिप पर राजस्थान की जीत की उम्मीदों को पंख लगाए. इस बीच 5 मैचों के अंतराल में 2 विकेट गिरने से मैच का रुख बदला हुआ नजर आया. जायसवाल 74 रन बनाकर, वहीं रियान पराग 39 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल और पराग मात्र 5 रनों के अंतराल पर अपना-अपना विकेट गंवा बैठे थे.

आवेश खान की 3 गेंदों ने पलटा मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के असली हीरो आवेश खान रहे, जिन्होंने देथ ओवरों में 3 विकेट लिए. मैच वहां पलटा जब राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में आवेश ने 2 विकेट लिए. उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को 74 के स्कोर पर आउट किया, वहीं इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग भी 39 के स्कोर पर चलते बने. पारी का 20वां ओवर भी आवेश खान ने किया. शिमरोन हेटमायर अब भी राजस्थान की उम्मीद बने हुए थे, लेकिन आवेश खान ने उन्हें 12 के स्कोर पर आउट कर दिया.

14 साल के वैभव सूर्यवंशी का दमदार डेब्यू

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपना IPL डेब्यू किया. वो आईपीएल इतिहास में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. अपने डेब्यू में उन्होंने 20 गेंद में 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान फिर दिखा रहा हेकड़ी, वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी पाक टीम; PCB के फैसले से सब हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *