rr vs lsg 14 year old vaibhav suryavanshi started crying on the field after getting out scored 34 runs in his ipl debut match

Spread the love

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण बाहर हुए तो वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला, वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. सभी को इंतजार था देखने का कि ये बच्चा किस तरह खेलेगा, उन्होंने तो अपनी पहली ही गेंद पर लार्ड शार्दुल को शानदार छक्का मारकर सभी को हैरान कर दिया. हालांकि वह 34 के स्कोर पर स्टंप आउट हो गए, जिसके बाद वह अपने इमोशन को रोक नहीं पाए और मैदान पर ही रोने लगे.

181 रनों का पीछा करते हुए वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. वैभव 9वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टंप आउट हुए. मार्क्रम की इस गेंद पर वह मिस हुए, उनका पैर हवा में था और ऋषभ पंत ने तेजी से स्टंप कर वैभव की पारी को समाप्त किया.

रो पड़े वैभव सूर्यवंशी

वैभव ने 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. वैभव जब आउट हुए तो पवेलियन लौटते हुए उनके चेहरे पर उदासी थी. उन्होंने अपना हेलमेट निकाला और आंसू पूछने लगे, उनके चेहरे को देखकर पता चल रहा था कि वह विकेट गिरने से दुखी हैं और रो रहे हैं.

2 रन से हारी राजस्थान रॉयल्स

एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स जीते हुए मैच को हार गई. पिछले मैच की तरह इस बार भी राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे लेकिन टीम सिर्फ 6 रन ही बना पाई. आवेश खान ने आखिरी ओवर डाला, इससे पहले उन्होंने 18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल (74) और रियान पराग (39) का विकेट लेकर हारा हुआ मैच बनाया था, इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन ही दिए थे. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 180 रन बनाए थे, एडन मार्क्रम ने 45 गेंदों में 66 ओर आयुष बडोनी ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *