rr vs gt vaibhav suryavanshi century in 35 balls rajasthan royals head coach rahul dravid stood up from wheelchair video viral

Spread the love

Vaibhav Suryavanshi Century in IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इतिहास रच दिया, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे प्लेयर वैभव ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया तो इंजर्ड राहुल द्रविड़ ने अपने पैर का ख्याल नहीं किया और लड़खड़ाते हुए खड़े हो गए और तालियां बजाई. वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

रशीद खान द्वारा डाले गए 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया. 35 गेंदों में आया ये शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. ख़ुशी से झूमे राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपनी सीट से उठ खड़े हुए, इस दौरान वह लड़खड़ा भी गए.

दरअसल द्रविड़ सीजन शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए थे, हालांकि वह टीम के साथ लगातार हैं. ट्रेवल, अभ्यास के दौरान द्रविड़ व्हीलचेयर पर ही नजर आए हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार पारी में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े. वह टी20 में शतक और अर्धशतक लगाने वाले सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले अर्धशतक लगाने वाले सबसे छोटी उम्र के प्लेयर हसन ईसाखिल और शतक लगाने वाले सबसे छोटे प्लेयर विजय ज़ोल थे. 

वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ़ पठान के नाम था, जिन्होंने 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक पूरा किया था. वह क्रिस गेल के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, गेल ने 2013 में 30 गेंदों में शतक जड़ा था.

इस शानदार पारी के लिए वैभव सूर्यवंशी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, वह आईपीएल इतिहास में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.

8 विकेट से जीती राजस्थान रॉयल्स

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. शुभमन गिल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, जब सूर्यवंशी आउट हुए तब राजस्थान का स्कोर 11.5 ओवर में 166 रन था. यहां से जीत सुनिश्चित हो चुकी थी. राजस्थान ने 25 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *