Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals Live Updates RCB vs RR Live Score Ball By Ball Commentary Score Jio hotstar Virat Kohli

Spread the love

Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 में आज एक रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रजत पाटीदार की आरसीबी और रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला है. इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो आरसीबी ने बाजी मारी थी. अब राजस्थान पलटवार करना चाहेगी. 

आईपीएल 2025 में अब तक आरसीबी ने 8 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को पांच मैचों में जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम का नेट रन रेट +0.472 का है. अंक तालिका में आरसीबी चौथे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वो आठ मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीती है. 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. 

हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. आईपीएल में आरसीबी ने राजस्थान को 16 बार शिकस्त दी है. वहीं राजस्थान ने बेंगलुरु को 14 बार पटखनी दी है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला है. लगभग एक हफ्ते पहले आरसीबी ने राजस्थान को जयपुर में मात दी थी. 

पिच रिपोर्ट 

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गेंदबाजों का कब्रिस्तान माना जाता है. यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है. हालांकि, आरसीबी लगातार इस मैदान पर हार रही है. ओस का इतना प्रभाव नहीं रहने वाला है. फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है, क्योंकि यहां कोई भी टोटल डिफेंड करना आसान नहीं होता है. 

मैच प्रिडिक्शन 

इस मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा भारी है, लेकिन हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि मुकाबला बराबरी पर है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत की ज्यादा दावेदार है. राजस्थान इस मैच में सबके होश उड़ा सकती है. 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड

इन्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे/कुमार कार्तिकेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *