Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Playing 11 RCB vs KKR Weather Report M.Chinnaswamy Stadium Pitch Report IPL 2025

Spread the love

RCB vs KKR, IPL 2025: आज से फिर से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी. 8 मई को भारत-पाक टेंशन को देखते हुए लीग रोक दी गई थी. आज यानी शनिवार, 17 मई से एक बार फिर आईपीएल 2025 शुरू होगा. आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच होगा. आरसीबी और केकेआर के मैच का टॉस शाम सात बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे से होगी. 

हेड टू हेड में कौन आगे? 

आरसीबी और केकेआर के बीच हेड टू हेड में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है. केकेआर की टीम 20 बार बेंगलुरु को आईपीएल में मात दे चुकी है. वहीं आरसीबी ने कोलकाता को आईपीएल में 15 बार पटका है. एम चिन्नास्वामी की बात करें तो यहां दोनों टीमों के बीच 12 मैच हुए हैं. इस दौरान 8 मुकाबलों में केकेआर को जीत मिली है. 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों का कब्रिस्तान मानी जाती है. यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है. इस मैदान पर कई बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं. हालांकि, आज के मैच में पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, क्योंकि यहां पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी और फिर पिच लंबे समय से कवर्स से ढकी रही होगी. ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है.

मैच में बारिश डाल सकती है खलल 

बेंगलुरु में आज यानी 17 मई को भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को यहां 65 प्रतिशत बारिश के चांस हैं. बेंगलुरु में पिछले पूरे वीक बारिश देखी गई. मैच के दौरान भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, फिल साल्ट/जैकब बेथेल, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती 

इम्पैक्ट प्लेयर- हर्षित राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *