Romario Shepherd RCB player fastest fifty IPL 2025 in 14 balls break Vaibhav Suryavanshi record

Spread the love

Fastest Fifty in IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रोमारियो शेफर्ड ने इस सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी लगा दी है. आरसीबी के इस खिलाड़ी ने केवल 14 बॉल में अर्धशतक जड़ दिया है. आईपीएल के इस सीजन में फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के नाम था. वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

चेन्नई के खिलाफ मैच में कराई वापसी

रोमारियो शेफर्ड ने ये फास्टेस्ट फिफ्टी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाई है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबले में ये अर्धशतक लगा. आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. जैकब बेथल और विराट कोहली के आउट होने के बाद बेंगलरु की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. लेकिन फिर पारी के आखिरी दो ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने बेंगलुरु की मैच में वापसी कराई.

खलील अहमद के खिलाफ लूटे रन

चेन्नई के लिए 19वां ओवर खलील अहमद लेकर आए थे. इस ओवर में रोमारियो ने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. खलील के इस ओवर में कुल 33 रन बने. इन रनों के साथ ही ये आईपीएल के इस सीजन का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. इस ओवर में खलील ने एक नो बॉल भी फेंकी थी.

20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्धशतक

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 20वां ओवर मथीशा पथिराना लेकर आए. इस ओवर की पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लेकर रोमारियो को स्ट्राइक दे दी. पथिराना के इस ओवर में भी 21 रन पड़े, जिसमें 2 छक्के और 2 चौके लगे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने अपना अर्धशतक पूरा किया. शेफर्ड ने इस मैच में 14 गेंद में नाबाद 53 रनों की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके मारे. रोमारियो शेफर्ड का इस मैच में स्ट्राइक रेट 378.57 का रहा.

यह भी पढ़ें

साई सुदर्शन को मिलेगा मौका? श्रेयस अय्यर की वापसी! इंग्लैंड दौरे पर ऐसी दिख सकती है टीम इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *