Rohit sharma shared a story about how he and his team had to field for three days because of cheteshwar pujara batting indian cricket team

Spread the love

रोहित शर्मा हाल ही में चेतेश्वर पुजारा की वाइफ पूजा द्वारा लिखी गई किताब की लॉन्चिंग में पहुंच थे. इस दौरान उन्होंने अपने जूनियर क्रिकेट के दिनों का दिलचस्प किस्सा सुनाया. रोहित ने इस दौरान उस बल्लेबाज का नाम बताया जो रोहित और उनकी टीम को तीन-तीन दिन तक फील्डिंग कराता था.

रोहित शर्मा हाल ही में चेतेश्वर पुजारा की वाइफ पूजा द्वारा लिखी गई किताब की लॉन्चिंग में पहुंच थे. इस दौरान उन्होंने अपने जूनियर क्रिकेट के दिनों का दिलचस्प किस्सा सुनाया. रोहित ने इस दौरान उस बल्लेबाज का नाम बताया जो रोहित और उनकी टीम को तीन-तीन दिन तक फील्डिंग कराता था.

रोहित ने बताया कि,

रोहित ने बताया कि, “टीम मीटिंग में सिर्फ यही बात होती थी कि उस खिलाड़ी को कैसे आउट किया जाए और अगर हम आउट नहीं कर पाते हैं तो हम मैच हार सकते हैं.” रोहित जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि पुजारा ही हैं.

पुजारा के खिलाफ खेलने से रोहित की हालत खराब हो जाती थी. उनके चेहरे का रंग बदल जाता था. जिससे उनकी मां भी परेशान हो जाती थीं. रोहित ने बताया कि,

पुजारा के खिलाफ खेलने से रोहित की हालत खराब हो जाती थी. उनके चेहरे का रंग बदल जाता था. जिससे उनकी मां भी परेशान हो जाती थीं. रोहित ने बताया कि, “मुझे बस इतना याद है कि जब मैं 14 साल का था और मैदान से जब शाम को वापस आता था, तो मेरे चेहरे का रंग बिल्कुल बदल जाता था.”

क्योंकि वह (पुजारा) पूरे दिन बल्लेबाजी करता था और हमें दो-तीन दिन तक धूप में फील्डिंग करनी पड़ती थी. मुझे अब भी याद है है कि मेरी मां ने मुझसे कई बार पूछा था कि जब तुम घर से खेलने जाते हो, तो अलग दिखते हो और जब एक हफ्ते या 10 दिन बात घर आते हो तो, अलग दिखते हो.

क्योंकि वह (पुजारा) पूरे दिन बल्लेबाजी करता था और हमें दो-तीन दिन तक धूप में फील्डिंग करनी पड़ती थी. मुझे अब भी याद है है कि मेरी मां ने मुझसे कई बार पूछा था कि जब तुम घर से खेलने जाते हो, तो अलग दिखते हो और जब एक हफ्ते या 10 दिन बात घर आते हो तो, अलग दिखते हो.”

रोहित ने तब अपनी मां को जवाब देते हुए कहा था कि,

रोहित ने तब अपनी मां को जवाब देते हुए कहा था कि, “मां मैं क्या करूं. चेतेश्वर पुजारा नाम का एक बल्लेबाज है जो तीन दिनों से बल्लेबाजी कर रहा है.” रोहित ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन पुजारा अभी भी टेस्ट टीम में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं.

पुजारा ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं. पुजारा ने इस दौरान 35 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वो तीन दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.

पुजारा ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाए हैं. पुजारा ने इस दौरान 35 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में वो तीन दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.

Published at : 07 Jun 2025 07:18 PM (IST)

क्रिकेट फोटो गैलरी

क्रिकेट वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *