Rohit Sharma on 2024 T20 World Cup IND vs PAK: क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान का मैच हो रहा हो, तो रोमांच चरम पर होता है. भारत की वनडे टीम के कप्तान कई बार भारत-पाक मैच में यादगार पारियां खेल चुके हैं. अब रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में हुए भारत-पाकिस्तान मैच से पहले के माहौल पर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि विश्व कप मैच से पहले का माहौल जैसे किसी त्योहार जैसा था. आपको याद दिला दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में 6 रनों के करीबी अंतर से हराया था.
कुछ खतरा है…
जियो हॉटस्टार के एक शो पर रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करके बताया, “भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हमें बताया गया कि कुछ खतरा है. इसलिए मुकाबले से 2 दिन पहले हमें होटल के अंदर ही रहने को कहा गया था. माहौल वहीं से बनना शुरू हुआ. हम खाना ऑर्डर किये जा रहे थे और होटल इस कदर भरा हुआ था कि वहां घूमना भी आसान नहीं था. फैंस और मीडिया समेत सब वहां थे. तब हमें अहसास हुआ कि यह सामान्य मैच नहीं है, जरूर कुछ होने वाला है.”
मैदान के पास पहुंचे तो…
रोहित शर्मा ने बताया कि टीम जैसे ही स्टेडियम के पास पहुंची, वहां का माहौल ऐसा लगा जैसे कोई त्योहार हो. रोहित के अनुसार वहां भारत और पाकिस्तान के फैंस भी नाच-कूद रहे थे. उन्होंने कहा, “मैंने इतने भारत-पाकिस्तान मैच खेले हैं, जिनकी मुझे गिनती भी याद नहीं है, लेकिन उस मैच से पहले का एनर्जी लेवल कुछ और ही था. उसकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती.”
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले को याद करें तो उसमें टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए थे. उस मुकाबले में रोहित सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन विराट कोहली ने 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. वहीं अक्षर पटेल ने भी 47 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 7 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा था.
यह भी पढ़ें:
Watch: फास्ट या स्पिन, कैसी गेंदबाजी करते हैं वैभव सूर्यवंशी? खुद ही देख लीजिए
Leave a Reply
Cancel reply