rohit sharma reportedly set to go hamstring injury after ipl 2025 target to be fit for 2027 world cup

Spread the love

Rohit Sharma Hamstring Injury: रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट करियर को अलविदा कहा है, वो पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में रोहित अब केवल ODI मैच ही खेलेंगे. ‘हिटमैन’ अभी IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, जिसमें वो 11 मैचों में 300 रन बना चुके हैं. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आईपीएल 2025 समाप्त होने के बाद रोहित बाईं हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवा सकते हैं. चूंकि रोहित अब सिर्फ ODI मैच खेलेंगे और टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ है, जो 17 अगस्त से शुरू होगी.

IPL 2025 का समापन 3 जून को होगा और उसके बाद रोहित को सर्जरी से उबरने के लिए करीब ढाई महीने का समय मिल सकता है. क्रिकब्लॉगर के हवाले से एक सूत्र ने बताया, “रोहित शर्मा अगर 2027 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं तो यह उनकी सर्जरी के लिए सबसे सही समय है. रोहित कप्तान होने की जिम्मेदारी के कारण इस चोट को कई सालों से ढो रहे हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद का शेड्यूल उन्हें सर्जरी से उबरने में मदद करेगा.” इस मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या रोहित शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

रोहित ने अब तक क्यों नहीं करवाई सर्जरी

रोहित शर्मा ने सर्जरी करवाने में देरी क्यों की? इस पर सूत्र ने बताया कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी के कारण उनके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ था. चूंकि अब उन्हें केवल ODI फॉर्मेट पर ध्यान लगाना होगा, ऐसे में IPL 2025 के बाद मिलने वाले ब्रेक का रोहित फायदा उठा सकते हैं.

बताते चलें कि रोहित शर्मा पूरे IPL 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते आए हैं. वो ऐसा क्यों कर रहे हैं, इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी इसका एक मुख्य कारण हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

‘करो या मरो’ के मैच में क्यों नहीं खेल रहे अक्षर पटेल? मुंबई के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस दिल्ली के कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *