rj mahvash wins emerging award cricketer chahal reacts | RJ महवश को ‘इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर-एंटरप्रेन्योर 2025’ का अवॉर्ड मिला: इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखी, युजवेंद्र चहल ने बधाई दी

Spread the love

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंटेंट क्रिएटर और रेडियो जॉकी आरजे महवश को हाल ही में इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर ऑफ 2025 के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

महवश ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा,

इमर्जिंग फिल्म प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर 2025। नीयत साफ, मंजिल आसान। खुश हूं, इमोशनल भी हूं, रो भी रही हूं… थोड़ा ज्यादा ही भावुक हूं। मैं उन सभी चीजों पर गर्व महसूस कर रही हूं जिनके लिए मैंने मेहनत की और उन चीजों पर भी जो नहीं हो सकीं ताकि कुछ और अच्छा हो सके। बस एक बात याद रखना – भगवान देता है। चाहे जल्दी दे या देर से, लेकिन वो आपकी नीयत के हिसाब से देता है। इसलिए – नीयत साफ, मंजिल आसान।

चहल ने महवश को दी बधाई महवश की इस पोस्ट पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने न सिर्फ पोस्ट लाइक की, बल्कि कॉमेंट कर उन्हें बधाई भी दी।

ये पोस्ट ऐसे समय आई जब महवश और चहल को लेकर अफवाहें चल रही हैं। दावा किया जा रहा कि डांसर धनश्री वर्मा से अलग होने के बाद चहल और महवश के बीच रिलेशनशिप में हैं।

पॉडकास्ट में चहल ने दी सफाई हालांकि, हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में चहल ने महवश को डेटिंग को लेकर कहा था, “नहीं, कुछ नहीं है। लोग जो सोचना चाहते हैं, सोचते रहें।”

पॉडकास्ट में चहल ने बताया था कि अफवाहों का सबसे ज्यादा असर महवश पर पड़ा। चहल ने कहा था,

पहली बार जब किसी लड़की के साथ दिखा तो लोगों ने उसे लिंक कर दिया। उसने सफाई भी दी, पर बहुत मुश्किल वक्त था उसके लिए। उसे ‘हाउस ब्रेकर’ तक कहा गया। बुरा लगा।

चहल ने बताया था कि अफवाहें एक डिनर फोटो से शुरू हुईं। उन्होंने कहा था,

क्रिसमस डिनर था, पांच लोग थे। फोटो को इस तरह क्रॉप किया गया जैसे हम दोनों अकेले डिनर पर गए हों। अब तो दोस्तों के साथ बाहर जाना भी मुश्किल हो गया है। लोग अपनी कहानी बनाने लगते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *