IPL 2025 मेगा ऑक्शन जब हुआ तो ऋषभ पंत सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का कप्तान भी बनाया था. दुर्भाग्यवश लखनऊ उम्मीद अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है, जिसमें वो 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बना पाए हैं. इस खराब प्रदर्शन के कारण अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंत को LSG टीम ने बर्खास्त कर दिया है, इस मामले पर खुद पंत ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है.
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर इन अटकलों को फेक न्यूज बताया है. उन्होंने लिखा, “मैं समझता हूं कि फेक न्यूज ज्यादा चर्चा का विषय बनती हैं. थोड़ी सी समझ और विश्वसनीय खबरें, एजेंडे में लिप्त और फर्जी खबरों से ज्यादा मददगार रह सकती हैं.”
अपडेट जारी है…
Leave a Reply
Cancel reply