Rinku Singh love marriage or arrange know the truth on cricketer engagement with Priya Saroj

Spread the love

Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आज रविवार, 8 जून को समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली है. इस कपल की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. रिंकू और प्रिया दोनों ही साथ में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. लेकिन इन दोनों के रिश्ते को देखकर ये समझ पाना मुश्किल है कि ये शादी लव हो रही है या अरेंज, क्योंकि रिंकू और प्रिया दोनों के ही प्रोफेशन काफी अलग हैं. इसलिए ये सवाल खड़ा होता है कि ये रिश्ता इन दोनों की मर्जी से तय हुआ है या घरवालों के बीच पहले से कोई संबंध था.

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव या अरेंज मैरिज?

रिंकू सिंह जहां भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना चुके हैं और प्रिया सरोज लोगों के बीच रहकर काम करती हैं और समाजवादी पार्टी से सांसद हैं. लेकिन इन दोनों के काम-काज के अलग होने के बावजूद ये कपल पिछले करीब डेढ़ साल से एक-दूसरे को जानता है. रिंकू-प्रिया की दोस्ती साल 2023 में हुई थी और ये दोस्ती प्यार में बदलकर अब शादी की डोर तक पहुंचने वाली है.

रिंकू सिंह के छक्कों ने बनाई पहचान

रिंकू सिंह काफी समय से आईपीएल में खेल रहे थे, लेकिन एक ताबड़तोड़ खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने के लिए एक विनिंग मैच जरूरी होता है. रिंकू सिंह के करियर का वो दौर साल 2023 में आया था, जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गुजरात टाइंटस के खिलाफ जीत दिलाई थी. केकेआर को 5 गेंदों में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी और रिंकू ने पांच गेंद पर लगातार 5 छक्के लगातार अपनी टीम को जीत दिलाई और सभी की जुबान पर अपना नाम भी चढ़वाया.

प्रिया सरोज से पहली मुलाकात

रिंकू सिंह इस मैच के बाद एक क्रिकेट खिलाड़ी की शादी में गए थे. यहीं पर प्रिया सरोज से रिंकू सिंह की पहली मुलाकात हुई. इन दोनों की ये पहली मुलाकात दोस्ती में बदल गई. रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे को जानना शुरू किया और अपनी प्रेम कहानी के बारे में घरवालों को बताया, जिसके बाद आज 8 जून को दोनों ने लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई कर ली है.

यह भी पढ़ें

बेंगलुरु भगदड़ मामले में नया मोड़, अचानक 2 बड़े अधिकारियों ने सौंपा इस्तीफा; जानें किसने ली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *