Rinku Singh Engagement with Priya Saroj pink designer lehenga price and photos

Spread the love

Rinku Singh Fiancee Lehenga Price: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की नेता और लोकसभा सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की है. ये सगाई आज रविवार, 8 जून को लखनऊ के 5-स्टार होटल में हुई है. इस एंगेजमेंट सेरेमनी में क्रिकेट और राजनीति से जुड़े कई दिग्गज लोगों ने शिरकत की. इस सगाई को फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

प्रिया सरोज और रिंकू सिंह का आउटफिट

रिंकू सिंह ने सगाई के मौके पर सफेद रंग की शेरवानी पहनी और प्रिया सरोज ने पिंक कलर का डिजाइनर लहंगा पहना. प्रिया ने इस लहंगे के साथ डायमंड जूलरी कैरी की. प्रिया सरोज और रिंकू सिंह दोनों का लुक ही बेहद आकर्षक और शानदार लग रहा था. रिंकू के सगाई की अंगूठी पहनाने के बाद प्रिया सरोज काफी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे.

क्या है प्रिया सरोज के लहंगे की कीमत?

प्रिया सरोज के लहंगे पर हाथ से किया हुआ वर्क है. इस खूबसूरत लहंगे पर फ्लोरल एप्लिक और स्टोन का काम हुआ है, जिसने प्रिया सरोज को सगाई में एक अलग ही लुक दिया. इस लहंगे की कीमत 80 हजार रुपये से लेकर करीब 1.50 लाख रुपये तक हो सकती है.

सगाई में पहुंचे खास मेहमान

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहुंचे. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ रिंकू और प्रिया को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस सगाई में जया बच्चन भी नजर आई. राजीव शुक्ला, अखिलेश यादव और जया बच्चन साथ में बात करते भी नजर आए.

यह भी पढ़ें

रिंकू सिंह की सगाई में VIP गेस्ट्स का जमावड़ा, राजीव शुक्ला-अखिलेशल यादव समेत देखें मेहमानों की पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *