rinku singh and priya saroj engagement cost will shock you centrum hotel lucknow

Spread the love

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज से सगाई की है. दोनों का सगाई समारोह लखनऊ के सेंट्रम होटल में हुआ, जिसमें बड़े-बड़े VIP मेहमान पढ़ाते. अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई अन्य बड़े नेताओं ने रिंकू-प्रिया को आशीर्वाद दिया. उनके अलावा जया बच्चन, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के साथ-साथ पीयूष चावला भी सगाई समारोह में पहुंचे. समारोह में 300 से भी ज्यादा मेहमानों के आने की खबर है. क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि रिंकू और प्रिया के सगाई समारोह में कितना खर्चा आया?

सगाई समारोह में कितना खर्चा आया?

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज का सगाई समारोह लखनऊ के सेंट्रम होटल में हुआ. यह होटल छोटे और बड़े कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग फीस चार्ज करता है. चूंकि रिंकू-प्रिया का सगाई समारोह ‘सेंट्रम होटल’ के ‘द फुलक्रम हॉल’ में हुआ, जिसका रेट लाखों में है.

सेंट्रम होटल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक मैरिज हॉल का किराया 1-5 लाख के बीच है. एक बुकिंग वेबसाइट अनुसार इस होटल में मेहमानों के लिए प्रति प्लेट 2,500 रुपये चार्ज किए जाते हैं. भारतीय क्रिकेटर की सगाई में 300 से भी ज्यादा मेहमान पधारे. अगर मेहमानों की संख्या को 350 मान लिया जाए तो केवल प्लेटों के लिए करीब 8.75 लाख रुपये की फीस लगी.

होटल में एक दिन का किराया

द सेंट्रम होटल में ठहरने का किराया आम लोगों के लिए चौंकाने वाला हो सकता है. डीलक्स रूम की बात करें तो यहां दो लोगों के लिए एक दिन ठहरने का किराया 11,500 रुपये है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन 11,500 रुपयों में खाने की व्यवस्था सम्मिलित नहीं है. यदि कोई व्यक्ति डीलक्स रूम के साथ खाने की व्यवस्था भी चाहता है तो एक दिन के लिए किराया बढ़कर 12,500 रुपये हो जाता है.

यह भी पढ़ें:

रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज ने सगाई में पहना डिजाइनर पिंक लहंगा, जानें कितनी है इसकी कीमत?

रिंकू सिंह की सगाई में VIP गेस्ट्स का जमावड़ा, राजीव शुक्ला-अखिलेशल यादव समेत देखें मेहमानों की पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *