Riddhi gave clarification regarding Fawad’s return | पाक कलाकारों पर रोक की मांग, एक्ट्रेसेस ने दी सफाई: कश्मीर हमले के बाद ‘अबीर गुलाल’ का बहिष्कार, दिया मिर्जा बोलीं – मेरा बयान पुराना है

Spread the love

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ माहौल गर्म हो गया है। फवाद खान की वापसी वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ इस विवाद के केंद्र में है। इस फिल्म में वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदारों में हैं। इसे 9 मई को रिलीज किया जाना है।

बता दें, हमले में 26 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए। इसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म का बहिष्कार करने की मांग उठी। #BoycottVaaniKapoor भी ट्रेंड करने लगा।

रिद्धि डोगरा ने दिया जवाब – ‘गुस्सा है, लेकिन शांति भी जरूरी है’

रिद्धि डोगरा ने X (पहले ट्विटर) पर हमले की निंदा की, लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें यह कहकर ट्रोल किया कि वह उसी फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं।

रिद्धि ने जवाब में लिखा, ‘हम एक सभ्य समाज में रहते हैं, जहाँ सभी का स्वागत होता है। लेकिन अगर जरूरत पड़ी, तो हम दरवाजे बंद भी कर सकते हैं।’

एक और पोस्ट में उन्होंने साफ किया, ‘मैंने फवाद के साथ तब काम किया जब सरकार ने इसकी इजाजत दी थी। मैं कानून का सम्मान करती हूं। हां, मैं भी गुस्से में हूं, लेकिन मैं हमेशा गरिमा से बात करती हूं।’

उन्होंने यह भी जोड़ा, ‘मैं कलाकार हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं चुप रहूं। मैं भी दुखी हूं, लेकिन मेरी कोशिश है कि शांति और सम्मान के साथ बात करूं।’

दिया मिर्जा ने दी सफाई – ‘मेरा बयान पुराना है, अब घसीटा जा रहा है’

दिया मिर्जा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने फवाद खान की वापसी का स्वागत किया था। यह बयान 10 अप्रैल को दिया गया था, लेकिन अब इसे आतंकी हमले के बाद शेयर किया जा रहा है।

दिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैंने ये इंटरव्यू 10 अप्रैल को दिया था। उस वक्त हमला नहीं हुआ था। अब इसे तोड़-मरोड़ कर दिखाना गलत है और बहुत ही संवेदनहीन है।’

उस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘कला को नफरत से नहीं जोड़ना चाहिए। मुझे खुशी है कि फवाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे काम शांति और दोस्ती बढ़ाते हैं।’

FWICE का सख्त स्टैंड कोई पाकिस्तानी कलाकार इंडस्ट्री में नहीं चलेगा

फिल्म इंडस्ट्री की यूनियन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) ने भी एक सख्त बयान जारी किया।

उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ किसी भी तरह के सहयोग पर रोक लगा दी है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।’

FWICE ने यह भी कहा कि वे फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज रोकने की कोशिश करेंगे।

AICWA ने अबीर गुलालपर बैन की मांग की

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तानी अभिनेता #FawadKhan की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर तुरंत और हमेशा के लिए बैन लगाने की अपील की है।

यह मांग 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाई गई है, जिसमें 26 निर्दोष भारतीयों की जान चली गई।

AICWA का कहना है कि ऐसे समय में पाकिस्तानी अभिनेता के साथ फिल्म रिलीज करना कला नहीं, बल्कि हमारे शहीदों का अपमान और देश की भावनाओं पर हमला है। अगर पाकिस्तान भारतीय फिल्मों पर बैन लगाता है, तो हमें भारतीय स्क्रीन पर पाकिस्तानी कलाकारों को क्यों बढ़ावा देना चाहिए?

AICWA ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से अपील की है कि वे भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन न करें।

2016 की यादें फिर ताजा

यह विवाद 2016 की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज से पहले उठे बवाल की याद दिलाता है। तब भी उरी हमले के बाद फवाद खान की मौजूदगी को लेकर विरोध हुआ था। अब ‘अबीर गुलाल’ को लेकर फिर वैसा ही माहौल बनता दिख रहा है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *