Renault Kwid Finance Plan 30 Thousand Salary on EMI 1 Lakh rupees down payment details

Spread the love

Renault Kwid on Down Payment and EMI: भारतीय मार्केट में सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों की काफी डिमांड रहती है. लोग कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और माइलेज वाली कारों को खूब पसंद करते हैं. इसके बावजूद कई बार लोग बजट न होने के चलते कार नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप रेनो क्विड कार को सिर्फ 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं तो कैसा रहेगा? बड़ी बात यह है कि 30 हजार सैलरी वाले भी इस कार को आसानी से खरीद सकते हैं. 

Renault Kwid Finance Plan

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेनो क्विड के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये है. वहीं, राजधानी दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 5.24 लाख रुपये है. ऐसे में अब अगर आप इस कार को 1 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीदते हैं तो बैंक से आपको 4.24 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.

अगर आप 5 साल के लिए यह कार लोन लेते हैं तो 9 फीसदी ब्याज दर से आपको हर महीने 9 हजार रुपये की किस्त देनी होगी. इस तरह 60 किस्तों में Renault Kwid की खरीद पर आपको लगभग 1.25 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे. 

Renault Kwid के स्पेसिफिकेशन्स और इंजन

रेनो क्विड 1.0 आरएक्सई वेरिएंट में कंपनी ने 999 सीसी का इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 67 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार करीब 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही इसमें 28 लीटर का फ्यूल टैंक भी मौजूद है.

फीचर्स के तौर पर रेनो क्विड में कंपनी ने पावर स्टीयरिंग, लेन चेंज इंडिकेटर, टैकोमीटर, रियर स्पॉइलर, एलईडी डीआरएल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, डुअल एयरबैग के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर्स दिए हुए हैं. बाजार में यह कार मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) को सीधी टक्कर देती है.

यह भी पढ़ें:-

सिर्फ 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर Fortuner खरीदें तो हर महीने कितनी बनेगी EMI? यहां जानें हिसाब 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *