Reel के चक्कर में हो गया कांड, शख्स ने यूं उखाड़ दी मेट्रो की छत; VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Spread the love

रील के चक्कर में शख्स ने कर दिया कांडImage Credit source: X/@indianmeenukhan

आजकल सोशल मीडिया का दौर चल रहा है और इस दौर में रील बनाने का क्रेज लोगों पर इस कदर हावी हो गया है कि कई बार वो हद से गुजर जाते हैं और अपने साथ-साथ दूसरों का भी नुकसान करा बैठते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. दरअसल, एक शख्स ने मेट्रो के अंदर रील बनाने के चक्कर में ऐसा कारनामा कर दिया कि देखने वालों की हंसी नहीं रुक रही. शख्स ने अपने अजीबोगरीब कारनामे से न सिर्फ अपना नुकसान किया बल्कि सरकार का भी भारी नुकसान करा दिया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में बैठे कुछ यात्री अपने-अपने काम में बिजी हैं. तभी एक शख्स अचानक उठकर आता है और स्टंट करने लगता है. वह मेट्रो के ऊपर लगे रॉड में अपना पैर फंसा लेता है और चमगादड़ की तरह उल्टा लटक जाता है. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन अगले ही पल उसके साथ कांड हो जाता है. चूंकि शख्स मोटा-ताजा था, ऐसे में मेट्रो की छत का पैनल उसका वजन नहीं सह पाता और उखड़ कर नीचे गिर जाता है और पैनल के साथ-साथ शख्स भी धड़ाम से गिर पड़ता है. ये घटना इतनी जल्दी हुई कि वहां मौजूद लोग दंग रह गए. वहीं कैमरे में कैद इस वीडियो को देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि शख्स का मकसद स्टंट दिखाकर रील बनाना था, लेकिन हो गया उल्टा. मेट्रो की छत उखाड़कर उसने खुद को ही सोशल मीडिया का मजाक बना दिया. इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @indianmeenukhan नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘रील बनाने के चक्कर में क्या क्या कर बैठते हैं लोग.इसने तो मेट्रो की छत ही गिरा दी’.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को देख कर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘भाई को लगा मेट्रो जिम है, यहां पुल-अप्स मार लेगा’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘इतनी ताकत पढ़ाई में लगाई होती तो आज आईएएस होता’. वहीं, एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा है, ‘मेट्रो वाले अब अगली बार टिकट के साथ सिक्योरिटी डिपॉजिट भी लेंगे’, जबकि कुछ यूजर्स ने इस हरकत को खतरनाक बताया है और कहा कि इस तरह के स्टंट से न सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान होता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *