real reason why rishabh pant does backflip celebration ind vs eng 1st test

Spread the love

Rishabh Pant Backflip Celebration: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर हर समय चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस समय पंत बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने ‘बैकफ्लिप सेलिब्रेशन’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. पंत ने पहली बार IPL 2025 में ‘बैकफ्लिप सेलिब्रेशन’ किया था. इसके बाद पंत ने अब शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ भी ‘बैकफ्लिप सेलिब्रेशन’ किया है. यहां जानिए पंत कब और क्यों करते हैं ‘बैकफ्लिप सेलिब्रेशन.’

कब और क्यों करते हैं पंत बैकफ्लिप सेलिब्रेशन?

पंत साल 2022 में कार एक्सिडेंट में बुरी तरह चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो लगभग दो साल तक क्रिकेट से दूर रहे. पंत ने इस एक्सीडेंट के बाद ही बैकफ्लिप मारकर सेलिब्रेट करना शुरू किया है. पंत इस तरह सेलिब्रेट कर अपनी खुशी जाहिर करते हैं. पंत का ये सेलिब्रेशन कहीं ना कहीं उनकी मुश्किलों से लड़ने की क्षमता को दिखाता है. यह बताता है कि वो किसी भी परिस्थिति से निकलकर बड़े मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम है.

पंत ने आईपीएल में शतक जड़ने के बाद पहली बार बैकफ्लिप लगाकर सेलिब्रेट किया था. वहीं अब एक बार फिर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद बैकफ्लिप लगाकर सेलिब्रेट किया है. पंत को ‘स्पाइडी’ के नाम से भी जाना जाता है. पंत का ये सेलिब्रेशन उनके निकनेम से भी मेल है. बता दें कि पंत ने खुद अब तक ये खुलासा नहीं किया है कि वो इस तरह क्यों सेलिब्रेट करते हैं.

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा ऐतिहासिक शतक

पंत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा है. पंत ने 178 गेंदों में 134 रनों की पारी खेली. इस पारी में पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. पंत का ये सातवां टेस्ट शतक है. पंत इसी के साथ भारतीय विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस शतक के साथ एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी ने टेस्ट में 6 शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें-  गिल को आउट करने वाले गेंदबाज का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन? कप्तान को हाईएस्ट स्कोर बनाने से रोका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *