RCB Victory Parade Timing: रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम अपना आईपीएल का पहला टाइटल जीत गई है. फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराया. इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया गया. लेकिन आज बुधवार, 4 जून को आरसीबी टीम IPL ट्रॉफी के साथ बेंगलुरु पहुंच रही है, जहां विक्टरी परेड (RCB Victory Parade) निकाली जाए. बेंगलुरु की इस विजय यात्रा से जुड़ी सभी डिटेल्स यहां जानिए.
कहां से शुरू होगी RCB की Victory Parade?
आरसीबी का पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद ही टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने कहा था कि अब बेंगलुरु में ऐसा जश्न मनाया जाएगा, जो कभी किसी ने नहीं देखा होगा. वहीं RCB के सोशल मीडिया हैंडल से अब विक्टरी परेड निकालने का ऐलान किया गया है. बेंगलुरु की विक्टरी परेड विधान सौदा से शुरू होकर चिन्नास्वामी स्टेडियम तक जाएगी.
कितने बजे शरू होगी विजय यात्रा?
आरसीबी के सोशल मीडिया हैंडल से कहा गया है कि ये विक्टरी परेड आप लोगों के लिए, 12th मैन आर्मी. आपकी हर खुशी, हर आंसू और हर साल के लिए. रॉयल्टी ही लॉयल्टी है और आज का ये ताज आपका है. आरसीबी की ये विक्टरी परेड दोपहर 3:30 बजे बेंगलुरु में विधान सौदा से शुरू होगी.
RCB Victory Parade कहां देखें लाइव?
बेंगलुरु की इस विक्टरी परेड में RCB टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ शामिल हो सकता है. टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी विजय रथ पर सवार होंगे. वहीं टीम के कप्तान रजत पटीदार भी बेंगलुरु को लोगों के साथ इस जीत का जश्न मनाने वाले हैं. आरसीबी की विक्टरी परेड स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. वहीं इस परेड की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें
बेस्ट कैच कमिंडु मेंडिस और वैभव सूर्यवंशी ने जीती चमचमाती कार; IPL 2025 में अवॉर्ड विजेता की पूरी लिस्ट
Leave a Reply
Cancel reply