RCB team owner Prathamesh Mishra and PBKS Preity Zinta earn how much money in IPL know the truth

Spread the love

Preity Zinta Earn Money In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है. इस लीग में फ्रेंचाइजी के मालिक प्रीति जिंटा, शाहरुख खान और प्रथमेश मिश्रा से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का खूब पैसा खर्च होता है. इससे आईपीएल केवल एक टूर्नामेंट ही नहीं, बल्कि एक बिजनेस मॉडल के तौर पर है. इस टूर्नामेंट में जितना पैसा खर्च होता है, उससे कई ज्यादा रिवेन्यू जेनरेट होता है.

कितना पैसा खर्च करते हैं फ्रेंचाइजी के मालिक?

आईपीएल में पूरी एक टीम बनाने में फ्रेंचाइजी के मालिकों का खूब पैसा खर्च होता है. टीम के खिलाड़ियों को खरीदने में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. वहीं टीम के स्टाफ में कोच और बाकी सपोर्टिंग स्टाफ को भी फ्रेंचाइजी काफी मोट रकम देती है. आईपीएल के इस सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिकों का एक आईपीएल टीम बनाने में काफी पैसा खर्च होता है.

IPL से कितना पैसा कमाते हैं टीम के मालिक?

आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक जब इतना पैसा खर्च करते हैं, तब सवाल उठता है कि आखिर इनकी कमाई कैसे होती है. आईपीएल के टीम मालिकों की कमाई मैचों की टिकट सेल, स्पॉन्सरशिप और मीडिया राइट्स के जरिए होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल मैचों की बिकी टिकट का करीब 80 फीसदी हिस्सा टीम के मालिकों के पास जाता है.

आईपीएल टीमों को मिलने वाली कीमत को ऐसे समझा जा सकता है जैसे कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. मान लीजिए कि इस स्टेडियम में एक बार में मैच देखने एक लाख लोग आते हैं. वहीं आईपीएल के एक मैच की टिकट प्राइस 3 हजार रुपये के करीब है, तो एक ही मैच की टिकट सेल से करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस होता है. इसी का 80 फीसदी हिस्सा टीम के मालिकों में बंट जाता है.

यह भी पढ़ें

बेंगलुरु और पंजाब के क्वालीफायर-1 में इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *